यामाहा ने एफजेड 25 बाइक श्रृंखला के दाम 19,300 रुपये तक घटाए

By भाषा | Updated: June 1, 2021 15:45 IST2021-06-01T15:45:38+5:302021-06-01T15:45:38+5:30

Yamaha slashes prices of FZ25 bike range by up to Rs 19,300 | यामाहा ने एफजेड 25 बाइक श्रृंखला के दाम 19,300 रुपये तक घटाए

यामाहा ने एफजेड 25 बाइक श्रृंखला के दाम 19,300 रुपये तक घटाए

नयी दिल्ली, एक जून प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की शोरूम कीमतों में तत्काल प्रभाव से कटौती की है। इन मॉडलों की लागत में कमी आने की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है। एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमतों में क्रमश: 19,300 रुपये और 18,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कमी की गई है।

यामाहा मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अब एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमत क्रमश: 1,39,300 रुपये और 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है।

पहले इन मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,58,600 रुपये और 1,53,600 रुपये थी।

जापान की इस प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी ने कहा, ‘‘पिछले दिनों, लागत में वृद्धि हुई थी, जिसके कारण हमारे उत्पादों की शोरूम कीमतों में वृद्धि हुई थी जो विशेष रूप से एफजेड 25 श्रृंखला में हुई। हमारी टीम अंततः इन एफजेड 25 सीरीज की लागतों को कम करने में कामयाब रही है और एक जिम्मेदार निर्माता होने के नाते हम अपने ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाना चाहते हैं।’’

इस कदम के साथ, कंपनी का लक्ष्य एफजेड 25 रेंज को अधिक पहुंच योग्य बनाकर संभावित ग्राहकों तक पहुंचना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yamaha slashes prices of FZ25 bike range by up to Rs 19,300

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे