डब्ल्यूटीओ प्रमुख को जिनेवा बैठक में अच्छे नतीजे की उम्मीद
By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:32 IST2021-10-22T23:32:56+5:302021-10-22T23:32:56+5:30

डब्ल्यूटीओ प्रमुख को जिनेवा बैठक में अच्छे नतीजे की उम्मीद
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रमुख एनगोजी ओकोंजो-इविएला ने शुक्रवार को कहा कि डब्ल्यूटीओ में भारत की मजबूत दखल है और उन्हें जिनेवा में होने वाले मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में अच्छे नतीजे की उम्मीद है।
बारहवां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी12) 30 नवंबर से 3 दिसंबर, 2021 तक जिनेवा, स्विट्जरलैंड में होगा।
यह मूल रूप से कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में जून 2020 में होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। मंत्रीस्तरीय सम्मेलन विश्व व्यापार संगठन का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है। पिछली बैठक दिसंबर 2017 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी।
जिनेवा स्थित विश्व व्यापार संगठन वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम बनाता है। इसमें 164 सदस्य हैं। भारत 1995 से इसका सदस्य है।
डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक ने हालांकि कहा कि वह उस बैठक के सटीक परिणामों को नहीं जानती हैं, लेकिन उस सम्मेलन में कुछ परिणाम प्राप्त करने के लिए सहयोग की उम्मीद करती हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यात्रा के बाद एमसी12 में अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रही हूं। मुझे वास्तव में भारतीय पक्ष से काफी समर्थन मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।