World Economic Forum: आकर्षक निवेश गंतव्य बना भारत, डीपीआई, दिवाला कानून, कर संहिता में अहम बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2024 05:58 PM2024-03-24T17:58:37+5:302024-03-24T17:59:28+5:30

World Economic Forum: अलग-अलग नीतिगत विकल्पों की वजह से भारत काफी आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है।

World Economic Forum India becomes attractive investment destination important changes in DPI, bankruptcy law, tax code | World Economic Forum: आकर्षक निवेश गंतव्य बना भारत, डीपीआई, दिवाला कानून, कर संहिता में अहम बदलाव

सांकेतिक फोटो

Highlightsआपके पास दिवाला कानून और कराधान संहिता भी हैं।70 प्रतिशत कंपनियां एआई को एक बड़ी ताकत मानती हैं। प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रहे बदलावों के अनुरूप खुद को ढालने की जरूरत है।

World Economic Forum: दिवाला कानून और कराधान संहिता जैसे नीतिगत बदलावों तथा डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (डीपीआई) की वजह से भारत वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वित्तीय और मौद्रिक प्रणाली केंद्र के प्रमुख मैथ्यू ब्लेक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाजारों में एक है और निवेशकों ने यहां पैसा बनाया है। ब्लेक ने यह भी जोड़ा कि बाजार हमेशा एक दिशा में नहीं चलते हैं, और यहां उतार-चढ़ाव की संभावना रहती है, इसलिए निवेशकों को शिक्षित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘अलग-अलग नीतिगत विकल्पों की वजह से भारत काफी आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है। तकनीकी नजरिये से एक सक्षम वातावरण बनाने वाले डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के साथ ही आपके पास दिवाला कानून और कराधान संहिता भी हैं।’’

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूईएफ और कैम्ब्रिज सेंटर फॉर अल्टरनेटिव फाइनेंस के फिनटेक सीईओ सर्वेक्षण से पता चला है कि 70 प्रतिशत कंपनियां एआई को एक बड़ी ताकत मानती हैं। ब्लेक ने क्षेत्रीय नियामकों से कहा कि जोखिम प्रबंधन के संदर्भ में एआई मददगार हो सकता है और उन्हें प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रहे बदलावों के अनुरूप खुद को ढालने की जरूरत है।

Web Title: World Economic Forum India becomes attractive investment destination important changes in DPI, bankruptcy law, tax code

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे