सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ा ऊनी कपड़ों का बिजनेस, कारोबारियों में भी खुशी

By राहुल मिश्रा | Published: December 14, 2017 11:02 AM2017-12-14T11:02:34+5:302017-12-14T15:09:02+5:30

एक तरफ जहां लोग ठंड का कहर झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश का एक बड़ा तबका इस सर्दी से खुश नजर आ रहा है।

Woolen clothing business started growing with winter knock | सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ा ऊनी कपड़ों का बिजनेस, कारोबारियों में भी खुशी

woolen business

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। पूरे उत्तर भारत सहित देश के अन्य हिस्सों में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है। घने बादल छाने के साथ हुई बूंदाबांदी ने रही-बची कसर पूरी कर दी है।

वहीं, सर्दी के दस्तक देने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी गरमा गया है। बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक के ऊनी डिजाइनर कपड़े उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने गर्मी में बिकने वाले कपड़ों का स्टॉक हटा सर्दियों के कपड़े सजा दिए हैं।

सुबह से शाम तक कपड़ों की दुकानों पर खरीददारों का आने-जाने का सिलसिला जारी है। सर्दी का मौसम देखते हुए कई जगह डिस्काउंट ऑफर भी लगाए गए हैं।

समय के साथ फैशन ट्रेंड भी बदल रहा है और इस बदलते ट्रेंड के साथ ऊनी कपड़ों का लुक व डिजाइन भी बदल गया है। लोगों के फैशन के मद्देनजर बाजार में भी डिजाइनर कपड़े हर रेंज के बिक रहे हैं।

इस रेंज में उपलब्ध हैं ऊनी कपड़े

अगर ऊनी कपड़ों के रेंज की बात करें तो लड़कियों के लिए -ब्लेजर लुक कार्डिगन: 850 - 1500 रुपए तक, लांग कुर्ती : 300- 2500 रुपए, ऊनी टॉप : 580-700 रुपए, स्टॉल्स : 300 रुपए से शुरू हैं। वहीं, अगर बात पुरुषों की करें तो 300 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की रेंज में अच्छे और गर्म ऊनी कपड़े बाजार में उपलब्ध हैं।

Web Title: Woolen clothing business started growing with winter knock

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे