रिपोर्ट में दावा- विलय और अधिग्रहण गतिविधियों में सुस्ती के बावजूद अक्टूबर में बढ़ा निजी इक्विटी निवेश

By भाषा | Published: November 28, 2019 08:17 PM2019-11-28T20:17:53+5:302019-11-28T20:17:53+5:30

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया एलएलपी के निदेशक पंकज चोपड़ा ने कहा, "अक्टूबर 2019 में 3.7 अरब डॉलर के 72 पीई सौदे हुए। निजी इक्विटी निवेश की वृद्धि ने विलय एवं अधिग्रहण गतिविधियों में सुस्ती के प्रभाव को कम किया।"

With 72 deals worth 3.7 billion dollar, PE investments registered growth in Oct says Report | रिपोर्ट में दावा- विलय और अधिग्रहण गतिविधियों में सुस्ती के बावजूद अक्टूबर में बढ़ा निजी इक्विटी निवेश

Demo Pic

Highlightsअधिग्रहण एवं विलय (एमएंडए) गतिविधियों में सुस्ती के बावजूद अक्टूबर महीने में निजी इक्विटी निवेश बढ़कर करीब 3.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉरपोरेट कर में कटौती से पीई सौदों का मूल्य बढ़ा है।

अधिग्रहण एवं विलय (एमएंडए) गतिविधियों में सुस्ती के बावजूद अक्टूबर महीने में निजी इक्विटी निवेश बढ़कर करीब 3.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान 72 पीई सौदे हुए। ग्रांट थॉर्नटन की पीई डीलट्रेकर के मुताबिक, अक्टूबर 2018 की तुलना इस साल अक्टूबर महीने में निजी इक्विटी/उद्यम पूंजी सौदों में मात्रा और मूल्य के आधार पर क्रमश : 22 और 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉरपोरेट कर में कटौती से पीई सौदों का मूल्य बढ़ा है। कर कटौती से निवेशकों के रुख और विश्वास दोनों में सुधार आया है। अक्टूबर 2019 में सौदे का औसत आकार 5.2 करोड़ डॉलर रहा। सितंबर 2019 में यह आंकड़ा 2.8 करोड़ डॉलर था।

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया एलएलपी के निदेशक पंकज चोपड़ा ने कहा, "अक्टूबर 2019 में 3.7 अरब डॉलर के 72 पीई सौदे हुए। निजी इक्विटी निवेश की वृद्धि ने विलय एवं अधिग्रहण गतिविधियों में सुस्ती के प्रभाव को कम किया।"

जनवरी - अक्टूबर अवधि में दौरान , 28.02 अरब डॉलर के 666 पीई सौदे हुए। एक साल पहले की इसी अवधि में 17.99 अरब डॉलर के 683 सौदे दर्ज किए गए थे।

Web Title: With 72 deals worth 3.7 billion dollar, PE investments registered growth in Oct says Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे