Wipro founder Azim Premji: रिशद और तारिक को नए साल पर गिफ्ट!, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने 483 करोड़ उपहार में दिए, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 25, 2024 01:06 PM2024-01-25T13:06:55+5:302024-01-25T13:09:28+5:30

Wipro founder Azim Premji: विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने अपने पास मौजूद विप्रो के 1.02 करोड़ इक्विटी शेयर अपने दो बेटों रिशद प्रेमजी और तारिक प्रेमजी को ‘‘तोहफे’’ के तौर पर हस्तांतरित कर दिए हैं।

Wipro founder Azim Premji IT major Wipro's founder chairman gifted shares worth Rs 500 crore sons Rishad and Tariq over 51 lakh shares each Wipro chairman Rishad Premji and Wipro Enterprises non-executive director Tariq Premji | Wipro founder Azim Premji: रिशद और तारिक को नए साल पर गिफ्ट!, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने 483 करोड़ उपहार में दिए, जानें

file photo

Highlightsरिशद और तारिक के पास 0.03 फीसदी हिस्सेदारी है।ट्रांसफर के बाद अजीम प्रेमजी के पास कंपनी की 4.3 फीसदी हिस्सेदारी है।रिशद अजीम प्रेमजी और तारिक अजीम प्रेमजी को उपहार स्वरूप हस्तांतरित कर दिया गया है।

Wipro founder Azim Premji: आईटी प्रमुख विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने 23 जनवरी को अपने बेटों रिशद और तारिक को 500 करोड़ रुपये के शेयर उपहार में दिए। अजीम प्रेमजी ने विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी और विप्रो एंटरप्राइजेज के गैर-कार्यकारी निदेशक तारिक प्रेमजी को 51 लाख से अधिक शेयर उपहार में दिए। उपहार में दिए गए शेयरों का हिस्सा इक्विटी का 0.2 प्रतिशत है। ट्रांसफर के बाद अजीम प्रेमजी के पास कंपनी की 4.3 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि रिशद और तारिक के पास 0.03 फीसदी हिस्सेदारी है।

24 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर विप्रो 1.9 बढ़कर 478.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। विप्रो के शेयर का वर्तमान में मूल्य 472.9 रुपये प्रति शेयर है। ऐसे में हस्तांतरित शेयरों की कीमत 483 करोड़ रुपये बैठती है। टेक दिग्गज अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी वर्तमान में विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन हैं और आईटी उद्योग का एक प्रमुख चेहरा हैं।

विप्रो की ओर से बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, ‘‘ मैं, अजीम एच. प्रेमजी आपको बताना चाहता हूं कि विप्रो लिमिटेड में मेरे 1,02,30,180 शेयर जो कंपनी की कुल शेयर पूंजी का 0.20 प्रतिशत हैं, उन्हें रिशद अजीम प्रेमजी और तारिक अजीम प्रेमजी को उपहार स्वरूप हस्तांतरित कर दिया गया है।’’

हालांकि, इस लेन-देन से कंपनी में समग्र प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं आएगा और प्रस्तावित लेन-देन के बाद भी यह समान रहेगी। विप्रो की ओर से शेयर बाजार को अलग से दी गई जानकारी में रिशद प्रेमजी ने बताया कि विप्रो लिमिटेड के 51,15,090 इक्विटी शेयर अजीम प्रेमजी से उपहार के रूप में मिले हैं। तारिक अजीम प्रेमजी ने भी अजीम प्रेमजी से उपहार स्वरूप 51,15,090 शेयर मिलने की जानकारी दी है। 

English summary :
Wipro founder Azim Premji IT major Wipro's founder chairman gifted shares worth Rs 500 crore sons Rishad and Tariq over 51 lakh shares each Wipro chairman Rishad Premji and Wipro Enterprises non-executive director Tariq Premji


Web Title: Wipro founder Azim Premji IT major Wipro's founder chairman gifted shares worth Rs 500 crore sons Rishad and Tariq over 51 lakh shares each Wipro chairman Rishad Premji and Wipro Enterprises non-executive director Tariq Premji

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे