नेपाल में और जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए इच्छुक : एसजेवीएन

By भाषा | Published: July 10, 2021 10:46 PM2021-07-10T22:46:01+5:302021-07-10T22:46:01+5:30

Willing to set up more hydroelectric projects in Nepal: SJVN | नेपाल में और जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए इच्छुक : एसजेवीएन

नेपाल में और जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए इच्छुक : एसजेवीएन

नयी दिल्ली, दस जुलाई सरकारी कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) के सीएमडी एन एल शर्मा ने शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी कंपनी नेपाल में और जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने की इच्छुक है।

भारत और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन ने एक बयान में कहा कि कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन. एल. शर्मा ने नेपाल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान ओली से शनिवार को मुलाकात की।

कंपनी ने कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान शर्मा ने नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और उप प्रधानमंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल से काठमांडू में आज मुलाकात की। उन्होंने अरुण बेसिन और नेपाल में अन्य स्थानों पर और जल विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए प्रधानमंत्री से एसजेवीएन पर विचार करने का अनुरोध किया।’’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष ओली ने 900 मेगावाट क्षमता वाली निर्माणाधीन अरुण-तीन जलविद्युत संयंत्र की आधारशिला संयुक्त रूप से नेपाल के तुमलिंग्टार क्षेत्र में रखी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Willing to set up more hydroelectric projects in Nepal: SJVN

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे