स्विस बैंक में बढ़े 50 फीसदी पर वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा-गैर-कानूनी पैसे पर होगी सख्त कार्रवाई

By भाषा | Published: June 29, 2018 05:26 PM2018-06-29T17:26:36+5:302018-06-29T17:26:36+5:30

भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन बढ़कर पिछले साल में एक अरब स्विस फ्रैंक (7,000 करोड़ रुपये) पहुंच गया जो एक साल पहले की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इससे पहले लगातार तीन वर्ष से इसमें गिरावट आ रही थी।

Will Get Black Money Data From Switzerland By Next Year says Piyush Goyal | स्विस बैंक में बढ़े 50 फीसदी पर वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा-गैर-कानूनी पैसे पर होगी सख्त कार्रवाई

स्विस बैंक में बढ़े 50 फीसदी पर वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा-गैर-कानूनी पैसे पर होगी सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली, 29 जूनः स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों की जमा राशि में उछाल की चर्चाओं के बीच वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आश्चर्य जताया कि ऐसे सारे धन को कैसे काला धन माना जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गलत काम करने में दोषी पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को एक द्विपक्षीय संधि के तहत स्विट्जरलैंड से बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां मिलनी शुरू हो जाएंगी। 

भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन बढ़कर पिछले साल में एक अरब स्विस फ्रैंक (7,000 करोड़ रुपये) पहुंच गया जो एक साल पहले की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इससे पहले लगातार तीन वर्ष से इसमें गिरावट आ रही थी।

इसकी तुलना में, स्विस बैंकों के सभी विदेशी ग्राहकों का धन 2017 में करीब 3 प्रतिशत बढ़कर 1460 अरब फ्रैंक यानी करीब 100 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्विस नेशनल बैंक द्वारा यह आंकड़ा जारी किया गया है।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि भारत की स्विट्जरलैंड के साथ संधि है, जिसके तहत स्विट्जरलैंड सरकार एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक के सभी आंकड़े भारत को देगी। समझौते के अनुसार भारत को लेखा वर्ष की समाप्ति के बाद ये आंकड़े स्वत: मिलेंगे। 

स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा पर गोयल ने कहा, "जिन आंकड़ों की आप बात कर रहे हैं वो हमारे पास आएंगे, इसलिए आप कैसे मान सकते हैं कि यह काला धन या गैर-कानूनी लेनदेन है? इसका करीब 40 प्रतिशत हिस्सा तो धन बाहर भेजने की उदार योजना (एलआरएस) के कारण है।

यह योजना पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुरू की थी। इसके तहत एक व्यक्ति 2,50,000 डॉलर सालाना धन बाहर भेज सकता है। गोयल ने कहा, 'हमारे पास सारी जानकारी होगी। यदि कोई गलत करता हुआ पाया गया तो सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें  

Web Title: Will Get Black Money Data From Switzerland By Next Year says Piyush Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे