व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक करण बजाज ने कंपनी छोड़ी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 14:44 IST2021-08-04T14:44:14+5:302021-08-04T14:44:14+5:30

Whitehat Jr.'s founder Karan Bajaj quits the company | व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक करण बजाज ने कंपनी छोड़ी

व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक करण बजाज ने कंपनी छोड़ी

नयी दिल्ली, चार अगस्त शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस द्वारा कोडिंग मंच व्हाइटहैट जूनियर का अधिग्रहण करने के एक साल बाद उसके संस्थापक करण बजाज ने बुधवार को कंपनी छोड़ने की घोषणा की।

तृप्ति मुखर्जी संगठन का नेतृत्व करेंगी, जो इससे पहले ग्राहक अनुभव और वितरण प्रमुख थीं।

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में बजाज ने 2018 में स्थापित इस कंपनी से अपनी विदाई की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नए रास्तों पर आगे बढ़ रहा हूं। इसके साथ ही 17,000 से अधिक कर्मचारियों और शिक्षकों के प्रति मेरी अत्यधिक कृतज्ञता, जो सिर्फ दो साल पहले तक मेरे जीवन का हिस्सा नहीं थे। किसी भी तरह से मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। मैं आप में से लगभग हर एक को जानता हूं और आपको हमेशा बेहद गर्मजोशी से याद रखूंगा।’’

बजाज ने बायजूस के संस्थापक बायजू रवींद्रन को भी धन्यवाद दिया।

बायजूस ने अगस्त 2020 में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,240 करोड़ रुपये) में व्हाइटहैट जूनियर का अधिग्रहण किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Whitehat Jr.'s founder Karan Bajaj quits the company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे