सेंसेक्स 2021 में कब, कहां पहुंचा

By भाषा | Published: August 31, 2021 06:07 PM2021-08-31T18:07:40+5:302021-08-31T18:07:40+5:30

When, where did the Sensex reach in 2021 | सेंसेक्स 2021 में कब, कहां पहुंचा

सेंसेक्स 2021 में कब, कहां पहुंचा

वर्ष 2021 में सेंसेक्स ने पहली बार कई नए पड़ाव हासिल किए। इस साल सेंसेक्स से जुड़े प्रमुख घटनाक्रम इस प्रकार हैं। 21 जनवरी 2021- इस दिन सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान पहली बार 50,000 अंक का आंकड़ा पार किया। 3 फरवरी 2021- सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ। 5 फरवरी 2021- कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार पहुंचा। 8 फरवरी 2021- इस दिन सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ। 15 फरवरी 2021- इस दिन पहली बार सेंसेक्स 52,000 अंक के पार गया। 22 जून 2021- को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,000 अंक पर पहुंचा। 7 जुलाई 2021-को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ। 4 अगस्त 2021-इस दिन सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार गया। बाद में यह इस स्तर के पार बंद हुआ। 13 अगस्त 2021-सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार जाने के बाद इस स्तर पर बंद हुआ। 18 अगस्त 2021-दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 56,000 अंक के पार गया। 27 अगस्त 2021-सेंसेक्स पहली बार 56,000 अंक के पार बंद हुआ। 31 अगस्त 2021-सेंसेक्स 57,000 अंक के पार जाने के बाद पहली बार इस स्तर के पार बंद हुआ। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,50,02,084.01 करोड़ रुपये पर पहुंचा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस साल अब तक 9,801.06 अंक या 20.52 प्रतिशत चढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: When, where did the Sensex reach in 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे