व्हाट्स ऐप ने अगस्त में 20 लाख भारतीय खातों पर रोक लगायी: अनुपालन रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:40 IST2021-10-01T23:40:14+5:302021-10-01T23:40:14+5:30

WhatsApp blocked 2 million Indian accounts in August: Compliance report | व्हाट्स ऐप ने अगस्त में 20 लाख भारतीय खातों पर रोक लगायी: अनुपालन रिपोर्ट

व्हाट्स ऐप ने अगस्त में 20 लाख भारतीय खातों पर रोक लगायी: अनुपालन रिपोर्ट

नयी दिल्ली एक अक्टूबर संदेश आदान-प्रदान मंच व्हाट्स ऐप ने 20 लाख से अधिक भारतीय खातों पर रोक लगा दी है। कंपनी को अगस्त में 420 शिकायतों से जुड़ी रिपोर्ट मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसने यह कदम उठाया। व्हाट्स ऐप ने अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

वहीं सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अगस्त माह के दौरान नियमों के 10 उल्लंघन श्रेणियों में 3.17 करोड़ सामग्रियों पर कार्रवाई की।

व्हाट्स ऐप ने मंगलवार को जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि उसने अगस्त महीने के दौरान 20,70,000 भारतीय खातों पर रोक लगाई है।

व्हट्स ऐप ने इससे पहले कहा था कि जिन खातों पर रोक लगाई गई उनमें से 95 प्रतिशत से अधिक खातों पर रोक उनके द्वारा थोक संदेशों का अनाधिकृत इस्तेमाल किये जाने के कारण लगाई गई।

वैश्विक स्तर पर व्हट्स ऐप अपने मंच के दुरुपयोग पर औसतन हर महीने 80 लाख खातों पर रोक लगाता है।

इसके अलावा फेसबुक ने शुक्रवार को जारी अपनी अनुपालन रिपोर्ट में बताया कि उसने अगस्त 2021 में 3.17 करोड़ सामग्रियों पर कार्रवाई की है। वही इंस्ट्राग्राम ने इस दौरान नौ अलग-अलग श्रेणियों में उसके मंच पर डाली गई 22 लाख सामग्रियों को हटाया या कार्रवाई की।

फेसबुक ने बताया कि उसे 1-31 अगस्त के बीच अपने भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 904 उपयोगकर्ता रिपोर्ट प्राप्त की। इसमें से उसने 754 मामलों का निपटारा कर दिया गया।

कंपनी ने रिपोर्ट में कहा कि इन तीन करोड़ से अधिक सामग्रियों में स्पैम (2.9करोड़), हिंसक एवं रक्तपात (26 लाख), वयस्क नग्नता एवं यौन गतिविधि (20 लाख), नफरतपूर्ण भाषण (242,000) सहित अन्य मुद्दों से जुड़ी सामग्री शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WhatsApp blocked 2 million Indian accounts in August: Compliance report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे