पश्चिम बंगाल सरकार ने ओएनजीसी के लिए जमीन को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: January 5, 2021 23:05 IST2021-01-05T23:05:19+5:302021-01-05T23:05:19+5:30

पश्चिम बंगाल सरकार ने ओएनजीसी के लिए जमीन को मंजूरी दी
कोलकाता, पांच जनवरी पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ओएनजीसी को तेल खोज के लिए उत्तर परगना जिले के अशोकनगर में 13.49 एकड़ जमीन देने की मंजूरी दे दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महारत्न कंपनी के तेल उत्खनन से राज्य को होने वाले फायदों की चर्चा करते हुए कहा कि इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
बनर्जी ने कहा कि जमीन एक रुपये में दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ओएनजीसी हमें सलामी के रूप में 6.5 करोड़ रुपये देना चाहती थी, लेकिन मंत्रिमंडल ने आर्थिक लाभ को देखते हुए जमीन एक रुपये में देने का फैसला किया।’’
सलामी किराएदार द्वारा संपत्ति मालिक को दिया जाने वाला भुगतान है।
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार मुफ्त में जमीन नहीं दे सकती। मैं राज्य सरकार को एक रुपये दूंगी, क्योंकि मैं राज्य के लिए योगदान करना चाहती हूं और यह परियोजना तुरंत शुरू होनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।