लाइव न्यूज़ :

अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने कहा-अद्भुत और अकल्पनीय, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 4, 2025 18:52 IST

 पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या की यात्रा के दौरान एरोल मस्क के साथ बेटी एलेक्जेंड्रा भी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने इसकी जानकारी दी।एलन मस्क के पिता एरोल मस्क बुधवार दोपहर अयोध्या पहुंचे। मस्क ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

अयोध्याः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अयोध्या की अपनी यात्रा पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, अद्भुत लग रहा है। मस्क ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क बुधवार दोपहर अयोध्या पहुंचे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या की यात्रा के दौरान एरोल मस्क के साथ बेटी एलेक्जेंड्रा भी हैं। मस्क राम लला के मंदिर में दर्शन के बाद पास के हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए। अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने इसकी जानकारी दी।

दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार अपराह्न अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया और इस अनुभव को ‘‘अद्भुत’’ और अपने अब तक के ‘‘सबसे बेहतरीन कामों’’ में से एक बताया। एरोल ने पास के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। पहले उनका आगरा में ताजमहल देखने का भी कार्यक्रम था, लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण यह योजना रद्द हो सकती है।

एरोल ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘यह अद्भुत है, बिल्कुल अद्भुत (अयोध्या यात्रा)। यह मेरे द्वारा अब तक किए गए सबसे अच्छे कामों में से एक है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे देखने आया और मंदिर के पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता, यह बड़ा मंदिर है, यह दुनिया के किसी अजूबे जैसा होगा।’’

दोनों मंदिरों में दर्शन के बाद पत्रकारों से अलग-अलग बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘भारत में मेरा अनुभव शानदार रहा है। मैं सर्वोटेक के साथ काम करना शुरू करने के लिए यहां (भारत में) आया हूं और देश में बहुत समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। मंदिर अद्भुत हैं, और लोग भी अद्भुत हैं।’’

एरोल अपनी बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क के साथ अपराह्ल करीब ढाई बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचे और शाम चार बजे के बाद वापस रवाना हो गये। राम मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा कड़ी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने पहले बताया था, ‘‘अयोध्या में पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है।

इसमें उच्च तकनीक वाली ड्रोन रोधी प्रणाली की 24 घंटे तैनाती शामिल है, जो अनधिकृत हवाई गतिविधियों की पहचान करने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है।’’ उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी से निगरानी, आगंतुकों की नियमित जांच और विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस यात्रा के लिए आधिकारिक तौर पर कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई गयी क्योंकि पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद हैं।’’ हरियाणा स्थित कंपनी ‘सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड’ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनकी कंपनी के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क ने एक जून को अपनी भारत यात्रा शुरू की थी और वह छह जून तक देश में रहेंगे।

कंपनी ने कहा, ‘‘मस्क की यात्रा भारत की बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने पर केंद्रित है।’’ सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया के भी बुधवार को राम मंदिर जाने की संभावना है।

टॅग्स :एलन मस्कअयोध्याउत्तर प्रदेशअमेरिकाराम मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट‘ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर’ अनुराग द्विवेदी के उन्नाव-लखनऊ में ठिकानों समेत 09 जगहों पर छापे, 4 लग्जरी कार जब्त, हवाला के जरिए दुबई में रियल एस्टेट में निवेश

क्राइम अलर्टड्रग्स तस्करी रोकना तो बस एक बहाना है...!

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 3 साल की बच्ची, 25 वर्षीय कल्लू उठाकर घर ले गया और किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर