IT रिटर्न के नाम पर ग्राहकों को जालसाजों ने भेजे फर्जी मैसेज, SBI ने ट्वीट करके कहा सावधान रहें

By भारती द्विवेदी | Published: August 31, 2018 09:58 AM2018-08-31T09:58:08+5:302018-08-31T09:58:08+5:30

बैंक की तरफ से ये भी बताया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कभी ऐसी जानकारी नहीं मांगता है। साथ ही बैंक ने  एक वीडियो जारी करके ग्राहकों को समझाया है कि कैसे इन मैसेज पर क्लिक करते ही आप गलत वेबसाइट पर चले जाएंगे और आपकी पर्सनल इन्फर्मेशन चोरी हो जाएगी।

Warning from SBI contact if received this message you may be a victim of fraud | IT रिटर्न के नाम पर ग्राहकों को जालसाजों ने भेजे फर्जी मैसेज, SBI ने ट्वीट करके कहा सावधान रहें

IT रिटर्न के नाम पर ग्राहकों को जालसाजों ने भेजे फर्जी मैसेज, SBI ने ट्वीट करके कहा सावधान रहें

नई दिल्ली, 31 अगस्त: आए दिन बैंक के नाम पर ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा की खबर सामने आते रहती हैं। ऐसा ही कुछ इनकम टैक्स रिटर्न भरने के नाम पर हो रहा है। ग्राहकों के पास फर्जी तरीके से मैसेज भेज जा रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों ट्वीट करके सावधान रहने को कहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से जालसाजों ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर टैक्सपेयर्स के पास मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में ग्राहक से रिफंड अमाउंट पाने के नाम पर उनकी डिटेल मांगी जा रही है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके लिखा है- 'सावधान, आयकर रिफंड से संबंधित कुछ एसएमएस संदेश आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने के भेजे जा रहे हैं। ऐसे मैसेज से सतर्क रहें और अनदेखा करें या तुरंत ब्लॉक करें। अगर आपने अपनी जानकारी साझा कर दी है तो फौरन एसबीआई को रिपोर्ट करें।'


बैंक की तरफ से ये भी बताया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कभी ऐसी जानकारी नहीं मांगता है। साथ ही बैंक ने  एक वीडियो जारी करके ग्राहकों को समझाया है कि कैसे इन मैसेज पर क्लिक करते ही आप गलत वेबसाइट पर चले जाएंगे और आपकी पर्सनल इन्फर्मेशन चोरी हो जाएगी। जानकारी मिलते ही जालसाज आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लेंगे।

Web Title: Warning from SBI contact if received this message you may be a victim of fraud

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे