वोल्टास ने जितेन्द्र वर्मा को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया

By भाषा | Updated: July 19, 2021 20:49 IST2021-07-19T20:49:20+5:302021-07-19T20:49:20+5:30

Voltas appoints Jitendra Verma as Chief Financial Officer | वोल्टास ने जितेन्द्र वर्मा को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया

वोल्टास ने जितेन्द्र वर्मा को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 19 जुलाई टाटा समूह की टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी वोल्टास लि. ने जितेन्द्र पी वर्मा को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है।

वोल्टास लि. ने सोमवार को शेयर बाजार का दी सूचना में यह जानकारी दी। वर्मा अनिल जॉर्ज का स्थान लेंगे। जॉर्ज ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ने का निर्णय किया है।

उनकी नियुक्ति 19 जुलाई, 2021 से प्रभाव में आएगी।

कंपनी के अनुसार वर्मा के पास एशियाई समूहों से लेकर अमेरिकी और यूरोपीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा संगठनों में काम करने का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने विनिर्माण क्षेत्र, एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान) - खाद्य, कृषि, खुदरा, इलेक्ट्रॉनिक्स और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में काम किया है।

वह जिंदल स्टेनलेस लि. में कार्यकारी निदेशक और समूह सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) भी रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voltas appoints Jitendra Verma as Chief Financial Officer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे