फॉक्सवैगन ने उतारी नई टिगुआन एसयूवी, कीमत 31.99 लाख रुपये से शुरू
By भाषा | Updated: December 7, 2021 18:38 IST2021-12-07T18:38:37+5:302021-12-07T18:38:37+5:30

फॉक्सवैगन ने उतारी नई टिगुआन एसयूवी, कीमत 31.99 लाख रुपये से शुरू
मुंबई, सात दिसंबर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स ने मंगलवार को अपनी पांच सीटों की टिगुआन एसयूवी का ‘फेसलिफ्ट’ संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी ने यहां आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार से कार की बुकिंग शुरू करने की भी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल की डिलिवरी अगले साल जनवरी मध्य से होगी।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने कहा, ‘‘इस कार को कंपनी की औरंगाबाद इकाई में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है। नयी टिगुआन विश्वस्तर पर प्रसिद्ध एमक्यूबी मंच पर आधारित है। इसे ‘एलिगेंस’ वैरिएंट में पेश किया जा रहा है जो ग्राहकों को उनके पैसे की पूरी कीमत प्रदान करेगी। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, ‘‘फॉक्क्सवैगन टिगुआन दुनियाभर में हमारी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कार है। यह मॉडल स्टाइल, प्रदर्शन के साथ-साथ सुरक्षा का एक शानदार संयोजन उपलब्ध कराता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।