Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने ‘अपना, इनगुरु, परीक्षा’ से हाथ मिलाया, ऐसे पा सकते हैं नौकरी, साल में इतना करना होगा खर्च

By भाषा | Published: April 6, 2022 10:15 PM2022-04-06T22:15:16+5:302022-04-06T22:32:37+5:30

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अवनीश खोसला ने साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम उपभोक्ताओं के लिये कई तरह के अनुभवों, उत्पादों और सेवाओं के साथ जुड़ने के अवसर बना रहे हैं। निश्चित रूप से ग्राहक और बेहतर तरीके से कंपनी से जुड़ेंगे....।’’

Vodafone Idea ties up Apna, Enguru and Pariksha provide curated job search education services Customers pay subscription fee Rs 249 per year | Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने ‘अपना, इनगुरु, परीक्षा’ से हाथ मिलाया, ऐसे पा सकते हैं नौकरी, साल में इतना करना होगा खर्च

ग्राहक यह सेवा प्रति वर्ष 249 रुपये की सदस्यता शुल्क देकर जारी रख सकते हैं। 

Highlights नौकरी के बारे में अन्य के मुकाबले बेहतर जानकारी मिलेगी।सीमित कक्षाओं के साथ 14 दिनों का निःशुल्क पहुंच की सुविधा प्रदान करेगी।उपभोक्ता 15-25 प्रतिशत छूट पर सेवा जारी रख सकते हैं।

Vodafone Idea: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिये नौकरी की सूचना देने वाले मंच- ‘अपना’ समेत विभिन्न इकाइयों के साथ भागीदारी की बुधवार को घोषणा की। कंपनी की इस पहल का मकसद ग्राहकों को बनाये रखना है।

कंपनी ने इसके अलावा अंग्रेजी सिखाने वाले मंच ‘इनगुरु’ और सरकारी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी ‘परीक्षा’ के साथ भी गठजोड़ किया है। ‘अपना’ मंच के साथ भागीदारी के तहत वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को इस सुविधा के लिये कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। कंपनी के अनुसार उन्हें नौकरी के बारे में अन्य के मुकाबले बेहतर जानकारी मिलेगी।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अवनीश खोसला ने साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम उपभोक्ताओं के लिये कई तरह के अनुभवों, उत्पादों और सेवाओं के साथ जुड़ने के अवसर बना रहे हैं। निश्चित रूप से ग्राहक और बेहतर तरीके से कंपनी से जुड़ेंगे....।’’

कंपनी अंग्रेजी सीखने के मंच ‘इनगुरु’ पर विशेषज्ञों द्वारा संचालित असीमित कक्षाओं के साथ 14 दिनों का निःशुल्क पहुंच की सुविधा प्रदान करेगी। इसके बाद, संबंधित उपभोक्ता 15-25 प्रतिशत छूट पर सेवा जारी रख सकते हैं।

‘परीक्षा’ के साथ व्यवस्था के तहत कंपनी केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों के लिये तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को एक महीने की मुफ्त सदस्यता प्रदान करेगी। इसके बाद संबंधित ग्राहक यह सेवा प्रति वर्ष 249 रुपये की सदस्यता शुल्क देकर जारी रख सकते हैं। 

Web Title: Vodafone Idea ties up Apna, Enguru and Pariksha provide curated job search education services Customers pay subscription fee Rs 249 per year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे