वीएलसीसी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

By भाषा | Published: November 26, 2021 09:45 PM2021-11-26T21:45:02+5:302021-11-26T21:45:02+5:30

VLCC gets SEBI nod for IPO | वीएलसीसी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

वीएलसीसी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 26 नवंबर सौंदर्य एवं देखभाल संबंधी उत्पाद बनाने वाली घरेलू कंपनी वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड को आईपीओ लाने के लिये बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। बाजार सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार कंपनी अपना आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपी) दिसंबर के अंत तक ला सकती है।

कंपनी की विवरण पुस्तिका (आरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे और प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों के 89.22 लाख इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के तहत रखे जाएंगे।

प्रवर्तक मुकेश लूथरा 18.83 लाख, ओआईएच मॉरीशस लिमिटेड 18.97 लाख और लियोन इंटरनेशनल द्वारा 52.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

वर्तमान में वंदना लूथरा और मुकेश लूथरा की कंपनी में क्रमश: 44.35 फीसदी और 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है। वही लियोन इंटरनेशनल की 13.65 और ओआईएच मॉरीशस की 5.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी अपने आईपीओ के तहत जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल देश और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) क्षेत्र में वीएलसीसी वेलनेस क्लीनिक स्थापित करने के लिए करेगी। इसके अलावा कंपनी राशि का उपयोग देश में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट स्थापित करने में भी करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VLCC gets SEBI nod for IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे