विस्तार ने दिल्ली से पेरिस के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की

By भाषा | Published: November 8, 2021 12:05 PM2021-11-08T12:05:05+5:302021-11-08T12:05:05+5:30

Vistara starts direct flight services from Delhi to Paris | विस्तार ने दिल्ली से पेरिस के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की

विस्तार ने दिल्ली से पेरिस के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की

मुंबई, आठ नवंबर विमानन कंपनी विस्तार ने भारत और यूरोप के बीच एयर बबल समझौते के तहत दिल्ली से पेरिस के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की हैं।

विस्तार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान का संचालन किया।

समझौते के तहत विस्तार दोनों शहरों के बीच सप्ताह में दो बार - बुधवार और रविवार को बोइंग 787-9 (ड्रीमलाइनर) विमान के साथ उड़ान भरेगी।

टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तार के लिए पेरिस सातवां विदेशी गतंव्य है, जहां कंपनी एयर बबल समझौते के तहत अपनी उड़ान सेवाएं संचालित कर रही है।

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए एयर बबल समझौते के तहत दो देश आपस में कुछ प्रतिबंधों तथा सख्त नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vistara starts direct flight services from Delhi to Paris

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे