विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी देखने के लिए रूक गई थी दिवाली की शॉपिंग! UPI लेन-देन में दिखी भारी गिरावट

By विनीत कुमार | Published: October 25, 2022 11:05 AM2022-10-25T11:05:54+5:302022-10-25T11:10:13+5:30

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की धमाकेदार पारी का असर ऑनलाइन शॉपिंग और यूपीआई ट्रांजैक्शन पर भी नजर आया। सामने आये डाटा के अनुसार कोहली जब मैच में सर्वश्रेष्ठ लय में थे तो यूपीआई लेन-देन एक तरह से पूरी तरह रूक गया था।

Virat Kohli inninigs against pakistan stopped diwali shopping, UPI transactions plunge shows data | विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी देखने के लिए रूक गई थी दिवाली की शॉपिंग! UPI लेन-देन में दिखी भारी गिरावट

कोहली की बल्लेबाजी ने रोक दी दिवाली की शॉपिंग! (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिवाली से एक दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के मुकाबले में विराट कोहली छा गए। उन्होंने ऐसी दमदार पारी खेली जिसका जिक्र अगले कई सालों तक क्रिकेट की दुनिया में होता रहेगा। दिलचस्प बात ये कि कोहली की पारी का असर दिवाली की शॉपिंग पर भी नजर आया। कोहली की पारी के दौरान यूपीआई ट्रांजैक्शन में भी भारी गिरावट हुई।

इंवेस्टमेंट अफसर (investment officer) की ओर से साझा किए गए ग्राफ से खुलासा हुआ है कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली की बल्लेबाजी के समय यूपीआई ट्रांजैक्शन में तेज गिरावट हुई। कुछ देर के लिए ऑनलाइन शॉपिंग एक तरह से लगभग रूक गया था।

दिन के दौरान ऑनलाइन लेन-देन पर नज़र रखने वाला यह ग्राफ़ दिखाता है कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान ऑनलाइन लेन-देन कम हो गया और यह शाम 5 से 6 बजे तक बेहद नीचे गिर गया था, जब 'किंग' कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ लय में थे।

मैक्स लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी मिहिर वोरा ने ट्विटर पर इस ग्राफ को साझा किया। इसमें सुबह 9 बजे से रविवार देर शाम तक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के डेटा हैं। मिहिर वोरा ने ट्विटर पर लिखा, 'कल सुबह 9 बजे से शाम तक यूपीआई लेनदेन - जैसे-जैसे मैच दिलचस्प होता गया, ऑनलाइन शॉपिंग बंद हो गई - और मैच के बाद इसमें तेज वापसी हुई!'

गौरतलब है कि कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया। जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दीवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरूआत कर दी। 

भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी। कोहली की बदौलत भारत ने इस मुश्किल हालात में भी जीत तक का रास्ता तय किया।

Web Title: Virat Kohli inninigs against pakistan stopped diwali shopping, UPI transactions plunge shows data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे