Vibrant Gujarat Summit 2024: अडाणी समूह दो लाख करोड़, मारुति सुजुकी इंडिया 35000 करोड़ रुपये और लक्ष्मी मित्तल ने ये की घोषणा, एक लाख नौकरियों का सृजन...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2024 13:26 IST2024-01-10T13:24:49+5:302024-01-10T13:26:11+5:30
Vibrant Gujarat Summit 2024 Live: वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में अडाणी ने कहा कि इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।

file photo
Vibrant Gujarat Summit 2024 Live: उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में अडाणी ने कहा कि इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश समूह कर चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘ समूह अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।’’
अडाणी ने कहा, ‘‘ 2014 के बाद से भारत ने सकल घरेलू उत्पाद में 185 प्रतिशत की वृद्धि और प्रति व्यक्ति आय में 165 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो भू-राजनीतिक तथा वैश्विक महामारी संबंधी चुनौतियों को देखते हुए अद्वितीय है।’’
मारुति गुजरात में दूसरा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: तोशीहिरो सुजुकी
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने बुधवार को कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में अपनी दूसरी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण में तोशीहिरो ने कहा कि संयंत्र की स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई प्रति वर्ष होगी।
तोशीहिरो ने कहा, ‘‘ हम गुजरात में दूसरे कार संयंत्र के निर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जो प्रति वर्ष 10 लाख इकाई का उत्पादन करेगा। इससे गुजरात में वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख इकाई होगी। सुजुकी मोटर गुजरात में 10 लाख इकाई और दूसरे नए संयंत्र में 10 लाख इकाई का निर्माण किया जाएगा।’’ मारुति सुजुकी इंडिया में सुजुकी मोटर की करीब 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
आर्सेलर मित्तल 2029 तक हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात विनिर्माण कारखाने का करेगा निर्माण
आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने बुधवार को कहा कि कंपनी 2029 तक गुजरात के हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात विनिर्माण कारखाने का निर्माण करेगी। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में मित्तल ने कहा कि कारखाने की क्षमता 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी।
उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में आर्सेलर मित्तल ने हजीरा संयंत्र के दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में हजीरा संयंत्र के पहले चरण का भूमि पूजन किया था। 2026 में उसे शुरू करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्माण कार्य जारी है।