Vehicle Company: मारुति सुजुकी, एमजी मोटर इंडिया, किआ इंडिया, निसान मोटर इंडिया और हुंदै की बिक्री में बढ़ोतरी, इस कपंनी को नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2023 04:53 PM2023-05-01T16:53:11+5:302023-05-01T16:54:38+5:30

Vehicle Company: ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 14,110 इकाई रह गई।

Vehicle Company 2023 Increase in sales Maruti Suzuki, MG Motor India, Kia India, Nissan Motor India and Hyundai loss to this company | Vehicle Company: मारुति सुजुकी, एमजी मोटर इंडिया, किआ इंडिया, निसान मोटर इंडिया और हुंदै की बिक्री में बढ़ोतरी, इस कपंनी को नुकसान

निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 इकाइयों की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 16,971 इकाई रह गया। (file photo)

Highlightsकॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 इकाई हो गई।स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 इकाइयों की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 16,971 इकाई रह गया।

Vehicle Company: मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 इकाई रही। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 इकाइयां भेजीं।

कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 14,110 इकाई रह गई। हालांकि, कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 इकाई हो गई।

इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे उपयोगिता वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 36,754 इकाई हो गई। हालांकि, निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 इकाइयों की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 16,971 इकाई रह गया।

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में दोगुनी होकर 4,551 इकाई रही

एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी होकर 4,551 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने अप्रैल 2022 में 2,008 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की बाधाएं कुछ मॉडलों में बनी हुई हैं।

हालांकि कंपनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को इस महीने बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है और इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी।

किआ इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में 22 प्रतिशत बढ़ी

किआ इंडिया ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता ने पिछले साल इसी महीने में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं। किआ ने कहा कि पिछले महीने सोनेट ने 9,744 इकाइयों के साथ कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान दिया।

कंपनी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सेल्टोस और कैरन्स ने क्रमशः 7,213 इकाइयों और 6,107 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, ''चार साल से भी कम समय में, हमने न केवल खुद को एक प्रमुख वाहन कंपनी के रूप में स्थापित किया है, बल्कि कंपनी एक लोकप्रिय नए युग के ब्रांड के रूप में भी उभरी है।''

निसान मोटर इंडिया की घरेलू बाजार बढ़कर 2,617 इकाई पर

वाहन विनिर्माता निसान मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री अप्रैल में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,617 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को बयान में मासिक बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले साल समान माह में उसने 2,110 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बीते महीने 632 वाहनों का निर्यात भी किया।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैग्नाइट मॉडल के दम पर कंपनी की बिक्री की रफ्तार पिछले महीने भी जारी रही। मैग्नाइट के लिए कंपनी को एक लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि आगे चलकर भी निसान को ग्राहकों की सकारात्मक धारणा बने रहने की उम्मीद है।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अप्रैल में छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई पर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रही। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 वाहन बेचे थे। वाहन कंपनी ने अप्रैल में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,348 इकाइयों का निर्यात भी किया।

कंपनी ने कहा कि उसने परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए 24-28 अप्रैल, 2023 तक एक सप्ताह के लिए विनिर्माण बंद किया था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी लगातार उच्च मांग और अच्छी रुचि देख रही है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम बाजार की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद रोमांचित हैं।’’

हुंदै की बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई पर

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई हो गई। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 56,201 वाहन बेचे थे। पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 इकाई हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे।

हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 इकाई पर आ गया। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हाल में पेश की गई नई वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है। जल्द ही आने वाली एसयूवी ‘हुंदै एक्सटर’ से यह सिलसिला आगे भी कायम रहने की उम्मीद है।’’

Web Title: Vehicle Company 2023 Increase in sales Maruti Suzuki, MG Motor India, Kia India, Nissan Motor India and Hyundai loss to this company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :MarutiKiaनिसान