वेदांता कोविड के शिकार कर्मचारियों के परिवार को उनके सेवानिवृत्त उम्र तक वेतन का भुगतान करेगी

By भाषा | Updated: June 14, 2021 23:04 IST2021-06-14T23:04:10+5:302021-06-14T23:04:10+5:30

Vedanta will pay salaries to the families of Covid victims till their retirement age | वेदांता कोविड के शिकार कर्मचारियों के परिवार को उनके सेवानिवृत्त उम्र तक वेतन का भुगतान करेगी

वेदांता कोविड के शिकार कर्मचारियों के परिवार को उनके सेवानिवृत्त उम्र तक वेतन का भुगतान करेगी

नयी दिल्ली, 14 जून तेल से लेकर विभिन्न प्रकार के धातुओं का उत्पादन करने वाली वेदांता ने कोविड महामारी के शिकार अपने कर्मचारियों के परिवार को बड़ी राहत दी है। कंपनी उन कर्मचारियों के परिजन को सेवानिवृत्ति उम्र तक अंतिम नियत वेतन का भुगतान करेगी जिनका निधन कोविड संक्रमण के कारण हुआ है।

कंपनी ने पीड़ित व्यापार भागीदारी के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी देने की घोषणा की है। इसके अलावा वेदांता कंपनी से जुड़े कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा सभी व्यापार भागीदारों के लिये टीका खरीदने के लिये करीब 12.6 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा बीमा कवर मौजूदा पात्रता सीमा से बढ़ाकर 1.5 गुना कर दिया गया है जबकि व्यापार भागीदारों को कोविड कवच बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।

बयान के अनुसार, ‘‘वेदांता केयर्स कोविड राहत उपायों के तहत कंपनी अपने व्यापार भागीदारों के लिये कोविड कवच बीमा प्रदान करेगी। इसमें टर्म लाइफ और अस्पताल में भर्ती तथा मृतक व्यापार भागीदार कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देना शामिल हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड-19 महामारी और ब्लैक फंगस के कारण होने वाली मौतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए सेवानिवृत्ति की अनुमानित तिथि तक अंतिम रूप से लिये गये निश्चित वेतन का निरंतर भुगतान कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta will pay salaries to the families of Covid victims till their retirement age

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे