बाल्को की समेल्टर क्षमता बढ़ाने के लिये अगले दो साल में 6,600 करोड़ रुपये निवेश करेगी वेदांता

By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:54 IST2021-07-27T17:54:04+5:302021-07-27T17:54:04+5:30

Vedanta to invest Rs 6,600 crore in next two years to increase Balco's smelter capacity | बाल्को की समेल्टर क्षमता बढ़ाने के लिये अगले दो साल में 6,600 करोड़ रुपये निवेश करेगी वेदांता

बाल्को की समेल्टर क्षमता बढ़ाने के लिये अगले दो साल में 6,600 करोड़ रुपये निवेश करेगी वेदांता

नयी दिल्ली, 27 जुलाई खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने मंगलवार को कहा कि वह बाल्को की स्मेल्टर क्षमता बढ़ाने के लिये अगले दो साल में 6,611 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

भारत एल्युमीनियम कंपनी (बाल्को) वेदांता समूह की कंपनी है।

इसके अलावा, ओड़िशा के झारसुगुडा में कंपनी का कार्बन संयंत्र कारोबार 635 करोड़ रुपये की लागत से एक नया कार्बन संयंत्र स्थापित करेगा।

वेदांता ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी भारत एल्युमीनियम कंपनी की स्मेलटर क्षमता बढ़ाएगी। इसके लिये अगले डेढ़ से दो साल में 6,611 करोड़ रुपये निवेश करेगी।’’

इससे बाल्को की स्मेल्टर क्षमता 441 किलो टन सालाना बढ़कर करीब 10 लाख टन पहुंच जाएगी।

वेदांता समूह के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, ‘‘बाल्को का विस्तार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है। हमें अगले 18-24 महीनों में स्मेल्टर क्षमता में वृद्धि की उम्मीद है। इस विस्तार के बाद वेदांता की एल्युमीनियम क्षमता बढ़कर 28 लाख टन हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta to invest Rs 6,600 crore in next two years to increase Balco's smelter capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे