वेदांता ने कहा, वह जाम्बिया की जेडसीसीएम के साथ बातचीत शुरू करने को उत्सुक

By भाषा | Updated: September 1, 2021 20:32 IST2021-09-01T20:32:23+5:302021-09-01T20:32:23+5:30

Vedanta said it looks forward to initiating talks with ZCCM of Zambia | वेदांता ने कहा, वह जाम्बिया की जेडसीसीएम के साथ बातचीत शुरू करने को उत्सुक

वेदांता ने कहा, वह जाम्बिया की जेडसीसीएम के साथ बातचीत शुरू करने को उत्सुक

प्राकृतिक संसाधन के कारोबार से जुड़ी वेदांता रिर्सोसेज ने बुधवार को कहा कि वह जाम्बिया की सरकारी कंपनी जेडसीसीएम के साथ बातचीत फिर से शुरू करने को लेकर उत्सुक है। कंपनी ने अफ्रीकी देश में कोनकोला कॉपर माइन्स के आसपास रहने वाले समुदाय और स्थानीय अर्थव्यवस्था की बेहतरी समेत परिचालन से जुड़े कार्यों में 1.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता दोहरायी है। हाल ही में खनन समूह ने कहा था कि एक मध्यस्थ न्यायाधिकरण ने विभिन्न मामलों में से कुछ में अपने अंतिम निर्णय में कहा कि जेडसीसीएम ने वेदांता रिसोर्सेज के कोनकोला कॉपर माइन्स (केसीएम) शेयरधारक समझौतों में प्रदान किए गए विवाद समाधान प्रावधानों का उल्लंघन किया है। उसके बाद कंपनी ने यह बयान दिया। वेदांता के ग्रुप सीईओ सुनील दुग्गल ने एक बयान में कहा, ‘‘... वेदांता जाम्बिया की जेडसीसीएम के साथ बातचीत फिर से शुरू करने को लेकर उत्सुक है। साथ ही हम अफ्रीकी देश में कोनकोला तांबा खदानों के आसपास रहने वाले समुदाय और स्थानीय अर्थव्यवस्था की बेहतरी समेत परिचालन से जुड़े कार्यों में 1.5 अरब डॉलर के निवेश को प्रतिबद्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वेदांता केसीएम और जाम्बिया को तांबा उत्पादन में दुनिया में अग्रणी बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के लोगों तथा वहां की सरकार के साथ काम को लेकर काफी सकारात्मक है...।’’ वेदांता रिर्सोसेज की केसीएम में 79.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि जाम्बियाई सरकार ने अपनी सरकारी खनन निवेश कंपनी जेडसीसीएम आईएच के जरिये 20.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी हुई है। वेदांता और जाम्बिया लंदन में केसीएम मामले में मध्यस्थता न्यायाधिकरण में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जाम्बिया सरकार ने वेदांता पर लाइेंस शर्तों के उल्लंघन और वादे के अनुसार निवेश नहीं करने का आरोप लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta said it looks forward to initiating talks with ZCCM of Zambia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :London