वेदांत फैशन्स ने सेबी के समक्ष आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:08 IST2021-09-10T19:08:53+5:302021-09-10T19:08:53+5:30

Vedanta Fashions files IPO documents with SEBI | वेदांत फैशन्स ने सेबी के समक्ष आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

वेदांत फैशन्स ने सेबी के समक्ष आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

नयी दिल्ली 10 सितंबर शादी-ब्याह और उत्सव के लिये ‘मान्यवर’ ब्रांड से परिधान बनाने वाली कंपनी वेदांत फेशन्स लि. ने आईपीओ के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज जमा किए हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपु) के मसौदे के अनुसार कंपनी ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3,63,64,838 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की है।

बिक्री के लिए प्रस्ताव में राइन होल्डिंग लि. के 1.74 करोड़ शेयर, केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड-केदारा कैपिटल एआईएफ-आई के 7.23 लाख शेयर तक तथा रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट द्वारा 1.81 करोड़ तक के शेयर शामिल।

कंपनी के प्रवर्तक रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं। आईपीओ पूरी तरह से कंपनी के पुराने शेयरधारकों का बिक्री प्रस्ताव है, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

वेदांत फेशन्स का सबसे चर्चित पारंपरिक परिधान शादी और उत्सव ब्रांड ‘मान्यवर’ है। इसकी मौजूदगी पूरे देश में है। कंपनी के इसके अलावा त्वमेव, मंथन, मोहे और मेबाज़ जैसे ब्रांड भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta Fashions files IPO documents with SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे