टीकाकरण सभी आयु वर्ग के लिए शुरू किया जाना चाहिये: सीआईआई

By भाषा | Published: April 12, 2021 10:09 PM2021-04-12T22:09:20+5:302021-04-12T22:09:20+5:30

Vaccination should be started for all age groups: CII | टीकाकरण सभी आयु वर्ग के लिए शुरू किया जाना चाहिये: सीआईआई

टीकाकरण सभी आयु वर्ग के लिए शुरू किया जाना चाहिये: सीआईआई

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सोमवार को सुझाव दिया कि टीकाकरण सभी आयु वर्ग के लिए खोला जाना चाहिए और इसे टीकाकरण केंद्रों पर अधिक समय तक उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

सीआईआई ने टीके के उत्पादन को बढ़ाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये कड़ाई से बचाव के उपायों का अनुपालन करने का आग्रह किया। यह आग्रह ऐसे समय किया गया है जब हाल के हफ्तों में संक्रमण के मामले काफी बढ़ गये हैं।

सीआईआई ने कहा कि ‘लॉकडाउन’ वर्तमान समय में कोई समाधान नहीं है तथा उसने सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर सख्ती के साथ कोविड-संबंधित बचाव के उपायों का अनुपालन करने का अनुरोध किया है।

सीआईआई के अध्यक्ष उदय कोटक ने कहा, “इस समय सीआईआई, टीकों का उत्पादन, आपूर्ति और वितरण बढ़ाने के लिए त्वरित कदम उठाने का आह्वान करता है। इसके अलावा उद्योग मंडल ने समाज के सभी तबकों द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता उपायों का कड़ाई से लागू करने और उसके अनुपालन को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, सीआईआई ने संक्रमण के व्यापक प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पांच-सूत्री महत्वपूर्ण एजेंडे को रेखांकित किया।

इन एजेंडे में 10 से अधिक लोगों की कोई बैठक या सभा नहीं करने की बात कही गई है। सभी सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य उपायों का कड़ाई से पालन करने की बात पर जोर दिया गया है। कारखानों और दुकानों को आर्थिक कारणों से खुला रखने की वकालत की गई है ताकि उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला बाधित न हो तथा जहां संभव हो 'घर से काम' (वर्क फ्राम होम) व्यवस्था को अपनाया जाने का पक्ष लिया गया है।

जिन कार्यालयों में यह संभव नहीं है, उन्हें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि कर्मचारियों की केवल एक-तिहाई हिस्से की उपस्थिति रहे। सीआईआई ने कहा कि मेट्रो, रेलगाड़ियों और बसों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।

उसने कहा, ‘‘टीकाकरण सभी आयु वर्ग के लिए शुरू किया जाना चाहिए और इसे टीकाकरण केंद्रों पर अधिक समय तक उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination should be started for all age groups: CII

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे