उत्तर प्रदेशः गाय का गोबर खरीदेगी योगी सरकार, किसानों से 1.50 रुपये KG की दर से खरीदा जाएगा, जानें क्या होगा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2022 07:34 PM2022-05-02T19:34:30+5:302022-05-02T19:36:18+5:30

उत्तर प्रदेशः जल्द ही प्रदेश में गाय के गोबर से सीएनजी बनाने का काम शुरू किया जाएगा और इसके लिए किसानों से डेढ़ रुपये किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदा जाएगा।

Uttar Pradesh Minister Dharampal Singh said cow dung purchased farmers rate Rs 1-50 per kg making CNG started soon | उत्तर प्रदेशः गाय का गोबर खरीदेगी योगी सरकार, किसानों से 1.50 रुपये KG की दर से खरीदा जाएगा, जानें क्या होगा...

किसानों से 1.50 रुपये प्रति किलो की दर से गाय का गोबर खरीदा जाएगा।

Highlights परियोजना के लिए मॉडल के रूप में बरेली को चुना गया है।एक साल के भीतर सड़कों पर घूमने वाले और किसानों के खेत में घुसने वाले पशुओं की समस्या समाप्त हो जाएगी।विधानसभा चुनावों में आवारा मवेशी एक प्रमुख चुनावी मुद्दा था।

बरेलीः उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य में गाय के गोबर से सीएनजी बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा जिसके लिए किसानों से 1.50 रुपये प्रति किलो की दर से गाय का गोबर खरीदा जाएगा।

सिंह ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में गाय के गोबर से सीएनजी बनाने का काम शुरू किया जाएगा और इसके लिए किसानों से डेढ़ रुपये किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए मॉडल के रूप में बरेली को चुना गया है।

विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में एक साल के भीतर सड़कों पर घूमने वाले और किसानों के खेत में घुसने वाले पशुओं की समस्या समाप्त हो जाएगी।

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में आवारा मवेशी एक प्रमुख चुनावी मुद्दा था, जिसके लिए विपक्षी दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान योगी सरकार को निशाना बनाया था। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि आवारा पशुओं के कारण राज्य के किसानों को हो रही समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी वादा किया था कि 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता समाप्त होने और नई सरकार बनने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि गायों को 'गौशालाओं' और 'गौ अभ्यारण केंद्र' में रखा जाएगा और गौ अभ्यारण केंद्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Web Title: Uttar Pradesh Minister Dharampal Singh said cow dung purchased farmers rate Rs 1-50 per kg making CNG started soon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे