उत्तर प्रदेश सरकारः धान, ज्वार और तिल की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक कराएं, दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 14447 पर करें संपर्क, ये दस्तावेज रखिए पास
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 18:50 IST2025-07-10T18:49:30+5:302025-07-10T18:50:29+5:30
Uttar Pradesh Government: धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, मूंगफली, सोयाबीन एवं तिल की फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

उत्तर प्रदेश सरकारः धान, ज्वार और तिल की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक कराएं, दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 14447 पर करें संपर्क, ये दस्तावेज रखिए पास
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने धान, ज्वार एवं तिल की फसलों का बीमा कराने के लिए 31 जुलाई तक की तिथि तय की है। राज्य सरकार ने बयान जारी कर बताया कि धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, मूंगफली, सोयाबीन एवं तिल की फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।
किसान बीमा दावे के साथ-साथ पंजीकरण में मदद, दस्तावेज संबंधी मार्गदर्शन के लिए फसल बीमा हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं। खरीफ फसलों के लिए बीमा प्रीमियम की धनराशि का दो प्रतिशत किसानों एवं शेष का केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।
किसानों को प्रतिकूल मौसमी स्थितियों, कीट एवं बीमारियों के प्रकोप, सूखा, बाढ़, तूफान, ओलावृष्टि के साथ ही असफल बुवाई आदि की स्थिति में क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जरूरी दस्तावेज के रूप मे आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक एवं संबंधित फसल का विवरण देना होता है।
फसल बीमा का बैंक, साझा सेवा केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल पर खुद भी पंजीकरण किया जा सकता है। फसल की क्षति की स्थिति में किसानों को इसकी सूचना 72 घंटे के अन्दर नजदीकी फसल बीमा केंद्र, कृषि विभाग या फसल बीमा हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से करनी होगी।