लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः कार-बाइक खरीदना महंगा?, पीआरडी जवानों को 395 की जगह 500 रुपये मिलेगा भत्ता

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 8, 2025 22:29 IST

Uttar Pradesh: कैबिनेट ने हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जमीन देने और अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांसफर करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले। नई कार और बाइक खरीद पर वन टाइम टैक्स में होगी बढ़ोतरी।वन टाइम टैक्स में इजाफा करने का फैसला किया गया.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नई कार, नई मोटर साइकिल और स्कूटर की खरीदने में रकम खर्च करनी होगी. योगी सरकार ने मंगलवार को नई कार, नई मोटरसाइकिल और स्कूटर पर लगने वाले वन टाइम टैक्स में इजाफा कर दिया है. इन वाहनों पर टैक्स बढ़ाए जाने के प्रस्ताव परिवहन विभाग ने तैयार किया था, जिसे कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रांतीय रक्षक दल ( पीआरडी) के जवानों के दैनिक भत्ते में 26 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किए जाने पर भी मोहर लगा दी है. इसके अलावा कैबिनेट ने हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जमीन देने और अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांसफर करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

टैक्स में इजाफा करने से 412 करोड़ रुपए की होगी आमदनी

यहां लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी. सुरेश खन्ना के अनुसार, कैबिनेट के समक्ष कुल 15 प्रस्‍तावों रखे गए थे, इनमें से 13 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई. जिसके तहत ही राज्य में नई कार, नई मोटरसाइकिल और नई स्कूटर खरीदने पर लगने वाले वन टाइम टैक्स में इजाफा करने का फैसला किया गया.

अभी राज्य में 10 लाख से कम कीमत वाली नान एसी कार पर सात प्रतिशत टैक्स लगता था, अब आठ प्रतिशत टैक्स लगेगा. इसी प्रकार 10 लाख से कम कीमत एसी वाली कार पर लगने वाले आठ प्रतिशत टैक्स को बढ़कर नौ प्रतिशत किया गया है. जबकि 10 लाख से अधिक कीमत वाली गाड़ियों पर अब 10 प्रतिशत के बजाए 11 प्रतिशत टैक्स लेगेगा.

इसी प्रकार 40 हजार से अधिक कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर आठ प्रतिशत के बजाए अब नौ प्रतिशत टैक्स लगेगा. जबकि 40 हजार से कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर पहले ही तरह ही सात प्रतिशत ही टैक्स लगेगा. सुरेश खन्ना के अनुसार नए वाहनों की खरीद पर वन टाइम टैक्स में इजाफा किए  जाने से प्रदेश सरकार को 412 करोड़ रुपए की आमदनी होगी.

395 की जगह 500 रुपये मिलेगा भत्ता

कैबिनेट द्वारा पीआरडी के जवानों के भत्ते में किए गए इजाफे को लेकर सुरेश खन्ना ने बताया कि पीआरडी स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अभी पीआरडी जवानों को भत्ता 395 रुपए ड्यूटी भत्ता मिलता था, अब इन्हें ड्यूटी भत्ते के तौर पर 500 रुपये दिए जाएंगे.

सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 35 हजार पीआरडी जवानों को मिलेगा. इसके साथ ही अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. जल्दी ही अब अयोध्या में एक नया अस्पताल बनेगा.

इसके साथ ही कैबिनेट ने कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की है. जिसके चलते आवास विभाग की हाईटेक टाउनशिप नीति में बदलाव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए नियमावली को भी मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही, शहरों में जमीन के इस्तेमाल के लिए लगने वाले शुल्क को वसूलने के लिए बनाई गई नियमावली पर भी सहमति जताई गई. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?