यूएसआईएसपीएफ भारत में विमान से पहुंचायेगा आक्सीजन सिलेंडर

By भाषा | Updated: April 25, 2021 22:47 IST2021-04-25T22:47:08+5:302021-04-25T22:47:08+5:30

USISPF will deliver oxygen cylinders in India by aircraft | यूएसआईएसपीएफ भारत में विमान से पहुंचायेगा आक्सीजन सिलेंडर

यूएसआईएसपीएफ भारत में विमान से पहुंचायेगा आक्सीजन सिलेंडर

वाशिंगटन, 25 अप्रैल भारत केन्द्रित एक अमेरिकी व्यापार समूह ने रविवार को कहा कि उसने भारत के लिये एक लाख हल्के आक्सीजन संकेन्द्रक का आर्डर दिया है। वह नयी दिल्ली और अन्य शहरों के लिये विमान से आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने पर काम कर रहा है।

अमेरिका-भारत के बीच व्यापार वकालत करने वाले इस समूह ने यह भी कहा है कि वह सीधे कंपनियों से टीका लेकर भारत को भेज रहा है।

यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एण्ड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) नामक इस व्यापार समूह के अध्यक्ष एवं सीईओ मुकेश अघी ने कहा, ‘‘महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिये हर मोर्चे पर एकजुट प्रयास करने की जरूरत है। यह समय है जब व्यापपक आवश्यकतायें हैं और चारों तरफ से संसाधन जुटाने की आवश्यकता है।’’

अघी ने कहा कि यूएसआईएसपीएफ भारत सरकार के साथ इस मामले में नजदीकी से काम कर रहा है ताकि जरूरी उपकरणों और आपूर्ति को बिना किसी रुकावट के पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में यूएसआईएसपीएफ जल्द ही इस कार्य के लिये समर्पित एक वेब पोर्टल भी शुरू करने जा रहा है जिसमें व्यक्तिगत स्तर के प्रयासों और अन्य कंपनियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों को केन्द्रित किया जा सकेगा।

यूएसआईएसपीएफ के प्रयासों का ब्यौरा देते हुये अघी ने कहा कि भारत को जल्द ही एक दर्जन आईएसओ कंटेनर प्राप्त होंगे। इनके जरिये देश के भीतर आक्सीजन का परिवहन करने में मदद मिलेगी। ये कंटेनर एशिया के विभिन्न हिस्सों से विमान अथवा जलपोतों के जरिये पहुंचाये जा रहे हैं। एक और दर्जन कंटेनरों को भारत पहुंचाने के लिये पहचान की जा चुकी है। यह आंकड़ा तीन गुना करने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि अपने सदस्यों द्वारा किये गये अनुदान से यूएसआईएसपीएफ ने एक लाख हल्के उठाकर ले जाने योग्य आक्सजीन सिलेंडर का आर्डर दे दिया है। इनका घर और अस्पताल में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन्हें जल्द ही भारत को भेजा जायेगा। यूएसआईएसपीएफ इसको लेकर अमेरिका, मैक्सिको, मलेशिया और चीन में विनिर्माताओं के साथ संपर्क में है।

अघी ने यह भी कहा कि भारत को जल्द ही सीधे दवा कंपनियों से टीके की बड़ी खेप भी प्राप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: USISPF will deliver oxygen cylinders in India by aircraft

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे