Used Car Sale: साल 2023 की 46 लाख और 2030 में बाजार 1.08 करोड़?, शहरी इलाकों और छोटे शहरों में पुरानी कारों की बिक्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 12:50 IST2025-01-25T12:48:29+5:302025-01-25T12:50:13+5:30

Used Car Sale: रिपोर्ट के अनुसार, नई कारों के लिए वित्तपोषण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है जो 2010 में 60 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 84 प्रतिशत हो गई है।

Used Car Sale 46 lakh in 2023 and 1-08 crore in 2030 sale urban areas and small towns | Used Car Sale: साल 2023 की 46 लाख और 2030 में बाजार 1.08 करोड़?, शहरी इलाकों और छोटे शहरों में पुरानी कारों की बिक्री

सांकेतिक फोटो

Highlights 13 प्रतिशत की प्रभावशाली संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ आगे बढ़ेगा।ग्राहकों की प्राथमिकताएं अधिक किफायती तथा भरोसेमंद विकल्पों की ओर बदल रही हैं।नई कार बाजार की तुलना में पुरानी कार के बाजार में तेजी देखी जा रही है।

Used Car Sale: देश में पुरानी कारों की बिक्री 2030 तक सालाना एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है। शहरी इलाकों तथा छोटे शहरों में इसकी बिक्री बढ़ेगी। कार्स24 की रिपोर्ट ‘गियर ऑफ ग्रोथ: द 2024 इंडियन यूज्ड-कार मार्केट रिपोर्ट’ के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली देश में पुरानी कारों की मांग काफी बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नई कारों के लिए वित्तपोषण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है जो 2010 में 60 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 84 प्रतिशत हो गई है।

कंपनी के सह-संस्थापक गजेंद्र जांगिड़ ने कहा, ‘‘ अनुमान है कि वर्ष 2023 की 46 लाख की बिक्री के मुकाबले वर्ष 2030 में यह बाजार 1.08 करोड़ तक बढ़ जाएगा। यह 13 प्रतिशत की प्रभावशाली संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ आगे बढ़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि ग्राहकों की प्राथमिकताएं अधिक किफायती तथा भरोसेमंद विकल्पों की ओर बदल रही हैं।

इसलिए नई कार बाजार की तुलना में पुरानी कार के बाजार में तेजी देखी जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया, मारुति सुजुकी स्विफ्ट महानगर और अन्य शहरों दोनों में सबसे अधिक मांग वाला मॉडल बन गया है। इसमें कहा गया, इसके अलावा हुंदै सैंट्रो, टाटा टियागो एनआरजी और मारुति वैगन आर जैसे मॉडल की पुरानी कारों की बिक्री काफी बढ़ी है।

Web Title: Used Car Sale 46 lakh in 2023 and 1-08 crore in 2030 sale urban areas and small towns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे