अमेरिकी सीनेट की समिति मैक्स विमानों की जांच में नियामक की कमियां निकालीं

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:05 IST2020-12-19T17:05:23+5:302020-12-19T17:05:23+5:30

US Senate Committee Finds Regulatory Flaws In Max Aircraft Investigation | अमेरिकी सीनेट की समिति मैक्स विमानों की जांच में नियामक की कमियां निकालीं

अमेरिकी सीनेट की समिति मैक्स विमानों की जांच में नियामक की कमियां निकालीं

वाशिंगटन, 19 दिसंबर (एपी) सीनेट के जांचकर्ताओं का कहना है कि बोइंग ने 737 मैक्स विमान की जांच के लिए किए जाने वाले एक परीक्षण को अनुचित तरीके से प्रभावित करने का काम किया है। इस परीक्षण में यह देखा जाना था कि इस विमान में उड़ान के दौरान समस्या खड़ी होने पर पायलट कितना जल्द उसे संभालने का काम शुरू कर सकते हैं।

साथ ही यह भी लगता है कि संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अधिकारियों ने इन विमानों की दो भीषण दुर्घटनाओं की समीक्षा में बाधा खड़ी की ।

सीनेट की वाणिज्य समिति की शुक्रवार को जारी रपट में कहा गया है कि एफएए ने कई व्हिसिलब्लोअर (भेद बताने वाले आंतरिक लोगों) के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखा। साथ ही अमेरिकी परिवहन विभाग ने भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा कर विमान दुर्घटना की जांच करने वाले जांचकर्ताओं के काम को बाधित किया। एफएए परिवहन विभाग की एजेंसी है।

इसी तरह की एक रपट अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने साल के शुरूआत में दी थी। इसमें एफएए की कार्रवाई की समीक्षा की गयी थी। दोनों ने बोइंग मैक्स को एजेंसी के अनुमति देने को लेकर आपत्ति जतायीं हैं।

लेकिन एफएए ने कहा कि इस रपट की बहुत से बाते निराधार हैं। उसने मैक्स विमानों की अपनी समीक्षा को सही बताया है।

इंडोनेशिया आर इथियोपिया में मैक्स विमान दुर्घटना के बाद इस किस्म के सभी विमानों को दुनिया भर की एयरलाइनों ने खड़ा कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Senate Committee Finds Regulatory Flaws In Max Aircraft Investigation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे