वाशिंगटन, 10 अगस्त (एपी) अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने मंगलवार को 1,000 अरब डॉलर के व्यय वाली बुनियादी ढांचा योजना को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिये यह पैकेज प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर था। इस मामले में दोनों दलों डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन ने एकजुटता दिखाते हुए योजना को मंजूरी दी।
योजना के पक्ष में 69 जबकि विपक्ष में 30 वोट पड़े।
बड़ी संख्या में सांसदों ने आपसी मतभेदों को भुलाते हुए योजना के पक्ष में मतदान किया। वे इसके जरिये सड़कों, ब्राडबैंड इंटरनेट, पानी पाइपलाइन और लोक निर्माण से जुड़े कार्यों को गति देने के लिये पैसा भेजने को तत्पर दिखे।
सीनेट में बहुमत दल के नेता चक शूमर ने कहा कि कई सारे मुद्दे हैं लेकिन यह अमेरिका के लिए बहुत अच्छा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।