अमेरिकी संसद ने चीन में जबरन श्रम को लक्षित आयात पर प्रतिबंध को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: December 17, 2021 01:24 IST2021-12-17T01:24:40+5:302021-12-17T01:24:40+5:30

अमेरिकी संसद ने चीन में जबरन श्रम को लक्षित आयात पर प्रतिबंध को मंजूरी दी
वाशिंगटन, 16 दिसंबर (एपी) अमेरिकी संसद ने चीन के शिनजियांग क्षेत्र से आयात पर रोक लगाने संबंधी एक विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी।
विधेयक के प्रावधान के तहत क्षेत्र से आयात किए जाने वाले सामानों को तब तक अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि यह साबित नहीं किया जाता कि बिना जबरन श्रम के उत्पादन किया गया।
चीन द्वारा पश्चिमी क्षेत्र में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से शिनजियांग के लाखों मुस्लिम उइगरों के कथित उत्पीड़न पर अमेरिका द्वारा लगाई गई कई तरह की पाबंदियों की दिशा में यह नवीनतम कदम है।
जो बाइडन प्रशासन ने शिनजियांग में कार्रवाई के लिए कई चीनी बायोटेक और निगरानी कंपनियों तथा सरकारी संस्थाओं को लक्षित करते हुए बृहस्पतिवार को नए प्रतिबंधों की भी घोषणा की। अमेरिकी संसद ने विधेयक को हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।