अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख, दूसरी तिमाही के नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

By भाषा | Updated: October 28, 2019 16:19 IST2019-10-28T16:19:51+5:302019-10-28T16:19:51+5:30

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कम कारोबारी दिवसों वाले इस सप्ताह निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी। सभी की नजर वाहन क्षेत्र पर रहेगी। वाहन क्षेत्र अक्टूबर में त्योहारी सीजन की बिक्री के आंकड़े जारी करेगा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक वृहद आंकड़ों के आधार पर ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है।’’

US Federal Reserve's stance, second quarter results will decide the direction of stock market | अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख, दूसरी तिमाही के नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

रुपये का रुख, कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी निवेशकों के रुख से भी बाजार की दिशा तय होगी।

Highlightsनायर ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह ब्रेक्जिट और व्यापार युद्ध पर भी रहेगी। विश्लेषकों ने कहा कि शुक्रवार को विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े भी आने हैं।

भारत के शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख और कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजों से प्रभावित हो सकती है। इस सप्ताह त्योहारी छुट्टियों के कारण बाजार कम दिन खुलेगा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कम कारोबारी दिवसों वाले इस सप्ताह निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी। सभी की नजर वाहन क्षेत्र पर रहेगी। वाहन क्षेत्र अक्टूबर में त्योहारी सीजन की बिक्री के आंकड़े जारी करेगा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक वृहद आंकड़ों के आधार पर ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है।’’

नायर ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह ब्रेक्जिट और व्यापार युद्ध पर भी रहेगी। सप्ताह के दौरान यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, इंडियन आयल कॉरपोरेशन, बैंक आफ इंडिया और येस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। विश्लेषकों ने कहा कि शुक्रवार को विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े भी आने हैं।

इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित होगी। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख, कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी निवेशकों के रुख से भी बाजार की दिशा तय होगी। बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाला सेंसेक्स रविवार को मुहूर्त कारोबार में 192 अंक की बढ़त के साथ 39,250 अंक पर बंद हुआ। यह हिंदू सम्वत वर्ष 2076 शुरुआत भी है। 

Web Title: US Federal Reserve's stance, second quarter results will decide the direction of stock market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे