अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य अप्रैल में 0.8 प्रतिशत बढ़े

By भाषा | Published: May 12, 2021 09:47 PM2021-05-12T21:47:31+5:302021-05-12T21:47:31+5:30

US consumer prices rose 0.8 percent in April | अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य अप्रैल में 0.8 प्रतिशत बढ़े

अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य अप्रैल में 0.8 प्रतिशत बढ़े

वाशिंगटन 12 मई अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य अप्रैल माह में 0.8 प्रतिशत बढ़ गया जबकि मार्च में यह 0.6 प्रतिशत बढ़ा था।

देश में एक दशक के बाद पिछले एक वर्ष के दौरान उपभोक्ता कीमतें इतनी तेजी से बढ़ी है जिससे अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव की चिंता भी बढ़ गई है।

अमेरिका के श्रम विभाग ने बुधवार को बताया कि भोजन, कपड़े, नए वाहन से लेकर कुछ भी खरीदना पिछले महीने के 0.6 प्रतिशत के मुकाबले अप्रैल माह में 0.8 प्रतिशत महंगा हो गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल के दौरान उपभोक्ता मूल्य 4.2 प्रतिशत बढ़ गये हैं, जो पिछले दस सालों में सबसे अधिक है। इससे पहले सितम्बर 2008 में समाप्त होने वाले 12 महीने में उपभोक्ता मूल्य 4.9 प्रतिशत बढ़े थे।

इसके अलावा खाद्य और ऊर्जा को छोड़कर मूल मुद्रास्फीति अप्रैल में 0.9 प्रतिशत बढ़ी है। देश में मूल कीमतें पिछले एक साल के दौरान तीन प्रतिशत बढ़ी है।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल सूचकांक बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण मंगलवार को 470 अंक यानी 1.4 प्रतिशत लुढ़क गया। 26 फरवरी 2021 के बाद सूचकांक में इतनी बड़ी गिरावट आई है।

अप्रैल में बढ़ी मुद्रास्फीति से पुरानी गाड़ियों और ट्रकों की कीमतें भी रिकॉर्ड दस प्रतिशत तक बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US consumer prices rose 0.8 percent in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे