यूपीएल को वैश्विक कारोबार इकाई एनपीपी से वर्ष 2025 तक कारोबार में 15 प्रतिशत योगदान की उम्मीद

By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:31 IST2021-07-13T22:31:15+5:302021-07-13T22:31:15+5:30

UPL expects global business unit NPP to contribute 15 percent to business by 2025 | यूपीएल को वैश्विक कारोबार इकाई एनपीपी से वर्ष 2025 तक कारोबार में 15 प्रतिशत योगदान की उम्मीद

यूपीएल को वैश्विक कारोबार इकाई एनपीपी से वर्ष 2025 तक कारोबार में 15 प्रतिशत योगदान की उम्मीद

मुंबई, 13 जुलाई टिकाऊ कृषि उत्पाद एवं समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी, यूपीएल को उम्मीद है कि उसकी नई वैश्विक व्यापार इकाई 'नेचुरल प्लांट प्रोटेक्शन' (एनपीपी) कंपनी के कुल कारोबार में वर्ष 2025 तक 15 प्रतिशत तक का योगदान देगी।

यूपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (एनपीपी) फैबियो टोरेटा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यूपीएल के कुल कारोबार में एनपीपी का हिस्सा फिलहाल सात प्रतिशत है। हमारा लक्ष्य बाजार से बेहतर प्रदर्शन करना है और उम्मीद है कि वर्ष 2025 तक हिस्सेदारी दहाई अंक यानी 15 प्रतिशत पहुंच जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि एनपीपी का बायो सॉल्यूशंस पर 100 प्रतिशत ध्यान है। यह पूरी तरह से अलग व्यवसाय है और एक अलग तरीके से काम करता है। उन्होंने कहा कि एनपीपी के तहत, किसानों को उत्पादों के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है कि वे कैसे काम करते हैं, कितनी मात्रा में उपयोग होना चाहिये और उसका परिणाम क्या आता है।

टोरेटा ने कहा, ‘‘इसे ध्यान में रखते हुए हमने एक नए ब्रांड एनपीपी को लाने का फैसला किया, जो टिकाऊ संतुलन के लिए जैव समाधान पर ध्यान केंद्रित करेगा। एनपीपी, यूपीएल के तहत एक ब्रांड होगा और हम यूपीएल की बाजार पहुंच और दुनिया भर के शोध एवं विकास केन्द्रों का लाभ उठाएंगे...।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य एनपीपी के तहत भारत में एक अग्रणी कारोबार इकाई बनना है, जो मृदा स्वास्थ्य से लेकर जैव नियंत्रण के लिये पूरी श्रृंखला पेश करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UPL expects global business unit NPP to contribute 15 percent to business by 2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे