UP Budget 2024 Live: 28.40 करोड़ खर्च कर 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब, ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिए 100 करोड़, देखें किसे क्या मिला, 12909.93 करोड़ का अनुपूरक बजट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2024 14:40 IST2024-07-30T14:39:59+5:302024-07-30T14:40:41+5:30

UP Budget 2024 Live: अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का व्यय 4227.94 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का व्यय 7981.99 करोड़ रुपये है।

UP Budget 2024-25 Live Rs 28-40 crore spent labs in 284 government inter colleges Rs 100 crore rural stadium open gym supplementary budget of Rs 12909-93 crore | UP Budget 2024 Live: 28.40 करोड़ खर्च कर 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब, ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिए 100 करोड़, देखें किसे क्या मिला, 12909.93 करोड़ का अनुपूरक बजट

file photo

Highlightsआईसीटी लैब की स्थापना के लिये 66.82 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।अनावासीय भवनों के अनुरक्षण के लिये 2.79 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिये 12,909 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में 2024—25 के लिये अनुपूरक अनुदान मांगें प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया कि यह अनुपूरक बजट 12,909 करोड़ 93 लाख रुपये का है और यह इस साल फरवरी में पेश किये गये 7.36 लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है। खन्ना ने कहा कि अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का व्यय 4227.94 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का व्यय 7981.99 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में खासतौर से 7500.18 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास के लिये, 2000 करोड़ रुपये ऊर्जा विभाग के लिये, परिवहन विभाग को बसें खरीदने के लिये 1000 करोड़ रुपये, नगर विकास विभाग के तहत अमृत योजना के लिये 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश कौशल मिशन के तहत अल्पकालीन कार्यक्रमों के लिये 200 करोड़ रुपये, ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिये 28.40 करोड़ रुपये तथा 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिये 66.82 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिये 74.90 करोड़ रुपये, अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिये 53.15 करोड़ तथा इनमें आवासीय तथा अनावासीय भवनों के अनुरक्षण के लिये 2.79 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Web Title: UP Budget 2024-25 Live Rs 28-40 crore spent labs in 284 government inter colleges Rs 100 crore rural stadium open gym supplementary budget of Rs 12909-93 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे