लाइव न्यूज़ :

Union Budget 2024: जानिए क्या होता है डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स? इनकम टैक्स किस कैटेगरी में आता है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 23, 2024 11:14 IST

Union Budget 2024: राजस्व उत्पन्न करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई तरह के टैक्स लगाती हैं जिनमें केंद्र द्वारा लगाया जाने वाला इनकम टैक्स यानी कि आयकर सबसे अहम है। भारत में कराधान को मोटे तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में वर्गीकृत किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देजब भी बजट पेश किया जाता है तब सबकी नजर इनकम टैक्स स्लैब पर रहती हैभारत में कराधान को मोटे तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में वर्गीकृत किया गया हैइनकम टैक्स डायरेक्ट टैक्स यानी कि प्रत्यक्ष कर की श्रेणी में आता है

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। हर साल बजट पर पूरे देश की नजर रहती है। जब भी बजट पेश किया जाता है तब सबकी नजर इनकम टैक्स स्लैब पर रहती है। राजस्व उत्पन्न करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई तरह के टैक्स लगाती हैं जिनमें केंद्र द्वारा लगाया जाने वाला इनकम टैक्स यानी कि आयकर सबसे अहम है। भारत में कराधान को मोटे तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में वर्गीकृत किया गया है। इनकम टैक्स डायरेक्ट टैक्स यानी कि प्रत्यक्ष कर की श्रेणी में आता है।  प्रत्यक्ष कर सीधे व्यक्तियों या संस्थाओं पर लगाए जाते हैं, जबकि अप्रत्यक्ष कर उत्पादों और सेवाओं पर लगाए जाते हैं, जो अंततः उपभोक्ताओं को देना होता है।  

हाल ही में, आयकर (I-T) विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह का डेटा जारी किया। इसमें उल्लेख किया गया है कि 11 जुलाई, 2024 तक संग्रह बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 19.54% अधिक है। वहीं प्रत्यक्ष कर का सकल संग्रह बढ़कर 6.45 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो लगभग 23.24% की छलांग है।कॉर्पोरेट कर, आयकर और प्रतिभूति कर भी  प्रत्यक्ष कर की श्रेणी में आते हैं। 

वहीं अप्रत्यक्ष कर एक प्रकार का कर है जो किसी व्यक्ति द्वारा मध्यस्थ के माध्यम से सरकार को भुगतान किया जाता है। फिर मध्यस्थ कर भुगतान को सरकार को हस्तांतरित करता है। भारत में, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) अप्रत्यक्ष करों की देखरेख के लिए जिम्मेदार शासी निकाय है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के समान, सीबीआईसी राजस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है।

अब वित्त मंत्रालय ने हर महीने की पहली तारीख को विस्तृत जीएसटी संग्रह डेटा जारी करना बंद कर दिया है। लेकिन वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जून में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह साल-दर-साल 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस वित्तीय वर्ष (अप्रैल-जून) में अब तक सकल जीएसटी संग्रह 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा। सरकार ने मई 2024 में सकल जीएसटी के रूप में 1.73 लाख करोड़ रुपये और जून 2023 में 1.61 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए थे। 

टॅग्स :बजटआयकरनिर्मला सीतारमणमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?