अल्ट्राटेक सीमेंट सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ स्थिर, आमदनी 15.7 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: October 18, 2021 16:49 IST2021-10-18T16:49:43+5:302021-10-18T16:49:43+5:30

UltraTech Cement September quarter net profit stable, earnings up 15.7 percent | अल्ट्राटेक सीमेंट सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ स्थिर, आमदनी 15.7 प्रतिशत बढ़ी

अल्ट्राटेक सीमेंट सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ स्थिर, आमदनी 15.7 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि सितंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,310.34 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,310.06 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कोयले और पेट कोक की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के कारण उसका मुनाफा प्रभावित हुआ।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 15.69 प्रतिशत बढ़कर 12,016.78 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,387.14 करोड़ रुपये थी।

अल्ट्राटेक सीमेंट का कुल खर्च इस दौरान 10,209.43 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 17.02 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कोयला और पेट कोक की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ऊर्जा लागत में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के दौरान मध्य प्रदेश में स्थित उसके बिचारपुर कोयला ब्लॉक में खनन कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे कोयले की खरीद पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UltraTech Cement September quarter net profit stable, earnings up 15.7 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे