दिवाली के मौके पर यूके रॉयल मिंट द्वारा देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाली सोने की छड़ की होगी बिक्री

By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:39 IST2021-09-28T19:39:58+5:302021-09-28T19:39:58+5:30

UK Royal Mint to sell gold bars with Goddess Lakshmi on Diwali | दिवाली के मौके पर यूके रॉयल मिंट द्वारा देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाली सोने की छड़ की होगी बिक्री

दिवाली के मौके पर यूके रॉयल मिंट द्वारा देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाली सोने की छड़ की होगी बिक्री

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 सितंबर दीवाली के मौके पर अब विदेशों में भी धन की देवी लक्ष्मी वाले सोने के सिक्के और छड़ों की बिक्री की जा रही है। ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने मंगलवार को पहली बार देवी लक्ष्मी की छवि वाली स्वर्ण ‘बार रेंज’ की बिक्री शुरू की है।

सोने की यह ‘बार’ 20 ग्राम में है जिसमें धन की देवी लक्ष्मी की छवि अंकित है। रॉयल मिंट के डिजाइनर एम्मा नोबल ने इसका डिजाइन तैयार किया है।

इस स्वर्ण बिस्कुट की खुदरा कीमत 1,080 पाउंड है, जिसे रॉयल मिंट द्वारा विविधता और समावेश के प्रति उसकी सतत प्रतिबद्धता और देश में विविध सांस्कृतिक समारोहों के विस्तार के रूप में वर्णित किया है।

रॉयल मिंट में बहुमूल्य धातु खंड के ‘डिवीजनल डायरेक्टर’ एंड्रयू डिकी ने कहा, ‘‘दिवाली त्योहार के दौरान सोना एक पारंपरिक और शुभ उपहार होने के साथ, हम एक ऐसा उत्पाद विकसित करना चाहते थे, जिसमें सुंदरता और परंपरा दोनों शामिल हों और इसमें आधुनिकता का समावेश भी हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK Royal Mint to sell gold bars with Goddess Lakshmi on Diwali

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे