UCO Bank IMPS Scam: CBI ने 67 लोकेशन पर की छापेमारी, 820 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप

By आकाश चौरसिया | Published: March 7, 2024 05:32 PM2024-03-07T17:32:06+5:302024-03-07T17:48:58+5:30

केंद्रीय जांच एजेंसी ने देश भर में यूको बैंक से जुड़ी कुल 67 लोकेशन पर छापेमारी की। बुधवार को 67 ठिकानों में से राजस्थान और महाराष्ट्र के 7 शहरों में तत्काल भुगतान सेवा के तहत 820 करोड़ रुपए की लेनदेन यूको बैंक के कई अकाउंट के जरिए हुई है। 

UCO Bank IMPS Scam CBI raids over 67 locations and investigate 820 crore suspicious IMPS transactions | UCO Bank IMPS Scam: CBI ने 67 लोकेशन पर की छापेमारी, 820 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय जांच एजेंसी ने देश भर में यूको बैंक से जुड़ी कुल 67 शाखाओं पर छापेमारी कीआरोप ये है कि IMPS के तहत 820 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोपसीबीआई को जांच में डिवाइस में 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क, 1 इंटरनेट डॉन्गल मिला

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी ने देश भर में यूको बैंक से जुड़ी कुल 67 शाखाओं पर छापेमारी की। बुधवार को 67 ठिकानों में से राजस्थान और महाराष्ट्र के 7 शहरों में तत्काल भुगतान सेवा के तहत 820 करोड़ रुपए की लेनदेन यूको बैंक के कई अकाउंट के जरिए हुई है। 

इस दौरान हुई जांच में सीबीआई को 130 आपत्तिजनक दस्तावेज यूको बैंक, आईडीएफसी और 43 डिजिटल डिवाइस को भी प्राप्त किया गया है। सीबीआई को जांच में डिवाइस में 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क, 1 इंटरनेट डॉन्गल भी सीबीआई ने सीज करते हुए फोरेन्सिक जांच के लिए भेज दिया। इसके अतिरिक्त 30 संदिग्धों को भी मौके पर ढूंढकर जांच की गई। 

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, "सात निजी बैंकों के लगभग 14,600 खाताधारकों से शुरू किए गए आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) आवक लेनदेन को 41,000 से अधिक यूको बैंक खाताधारकों के खातों में गलत तरीके से पोस्ट किया गया था। इससे रुपए मूल बैंकों से वास्तविक डेबिट किए बिना यूको बैंक खातों में 820 करोड़ रुपये जमा किए जा रहे हैं"। 

केस से संबंधित 8,53,049 तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) लेनदेन 10, नवंबर और 13 नवंबर के बीच बीते साल घटित हुआ।प्रवक्ता ने आगे कहा, बुधवार को राजस्थान और महाराष्ट्र में तलाशी उन लोगों पर केंद्रित थी, जिन्होंने पैसे प्राप्त किए और बैंक को वापस करने के बजाय इसे वापस ले लिया। यह खोजों का दूसरा दौर था। इससे पहले दिसंबर 2023 में, कोलकाता और मैंगलोर में निजी व्यक्तियों और यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी।

330 पुलिसकर्मी इन लोकेशन पर पहुंचे हुए थे, राजस्थान पुलिस के 120, जिसमें 40 टीम को शामिल किया और इस जांच के करीब 80 गवाह मौजूद रहें। ये सभी लोग उन जगहों पर तैनात रहें, जहां सीबीआई ने जांच की, इसमें जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागपुर, नागौर, बाड़मेर, फालौदी और पुणे (महाराष्ट्र) शामिल किया है।

Web Title: UCO Bank IMPS Scam CBI raids over 67 locations and investigate 820 crore suspicious IMPS transactions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे