टीवीएस मोटर ने नेपाल में 'अपाचे आरटीआर200 4वी' नया संस्करण पेश किया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 23:03 IST2021-09-09T23:03:22+5:302021-09-09T23:03:22+5:30

TVS Motor launches 'Apache RTR 200 4V' new variant in Nepal | टीवीएस मोटर ने नेपाल में 'अपाचे आरटीआर200 4वी' नया संस्करण पेश किया

टीवीएस मोटर ने नेपाल में 'अपाचे आरटीआर200 4वी' नया संस्करण पेश किया

नयी दिल्ली 09 सितंबर दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नेपाल में अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है।

कंपनी के अनुसार अपाचे के इस नए संस्करण में 197 सीसी का इंजन है और यह तीन राइड मोड स्पोर्ट, अर्बन और रेन में उपलब्ध है।

टीवीएस मोटर कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के अध्यक्ष आर दिलीप ने एक बयान में कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे श्रृंखला दुनिया भर में हमारे आकांक्षी ग्राहकों और रेसिंग के प्रति उत्साही लोगों को तकनीकी कौशल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं। यह बाइक नेपाल में ग्राहकों को काफी खुशी प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor launches 'Apache RTR 200 4V' new variant in Nepal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे