कोविड के खिलाफ लड़ाई में टीवीएस समूह की कंपनियों ने तमिलनाडु सरकार को छह करोड़ रुपए का सहयोग दिया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 18:35 IST2021-06-02T18:35:06+5:302021-06-02T18:35:06+5:30

TVS group companies donated six crore rupees to the Tamil Nadu government in the fight against Kovid | कोविड के खिलाफ लड़ाई में टीवीएस समूह की कंपनियों ने तमिलनाडु सरकार को छह करोड़ रुपए का सहयोग दिया

कोविड के खिलाफ लड़ाई में टीवीएस समूह की कंपनियों ने तमिलनाडु सरकार को छह करोड़ रुपए का सहयोग दिया

चेन्नई, दो जून टीवीएस समूह की तीन कंपनियों - टीवीएस श्रीचक्र, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और टीवीएस मोबिलिटी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में तमिलनाडु सरकार की मदद के लिए छह करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरण और अन्य सुविधाएं प्रदान की हैं।

तीनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि वे मदुरै के राजाजी राजकीय अस्पताल में 400 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, दो ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र प्रदान कर रही हैं।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक आर दिनेश ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की और मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिए।

तीनों कंपनियां महामारी को देखते हुए इस समय महत्वपूर्ण हितधारकों - अपने कर्मचारियों और समाज की मदद करने में लगी हैं। उनके द्वारा की गयी पहल में अपने कर्मचारियों की मदद के लिए एक नियंत्रण कक्ष एवं सहायता डेस्क की स्थापना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS group companies donated six crore rupees to the Tamil Nadu government in the fight against Kovid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे