तुर्की के एर्दोगन ने केंद्रीय बैंक के प्रमुख को हटाया, लीरा औंधे मुंह गिरा

By भाषा | Updated: March 22, 2021 15:41 IST2021-03-22T15:41:40+5:302021-03-22T15:41:40+5:30

Turkey's Erdogan removes head of central bank, Lira falls face down | तुर्की के एर्दोगन ने केंद्रीय बैंक के प्रमुख को हटाया, लीरा औंधे मुंह गिरा

तुर्की के एर्दोगन ने केंद्रीय बैंक के प्रमुख को हटाया, लीरा औंधे मुंह गिरा

अंकरा, 22 मार्च (एपी) तुर्की में राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को ब्याज बढ़ाने पर बाहर का रास्ता दिखा दिए जाने के बाद घबराए विदेशी विनिमय बाजार में पहले से दबाव झेल रही तुर्की मुद्रा लीरा की विनिमय दर सोमवार को औंधे मुंह गिर गयी।

लीरा शुक्रवार के बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत गिर कर प्रति डालर 7.8 पर चल रहा था। सुबह लीरा कमजोर धारणा के साथ 8.4 लीरा प्रति डालर पर खुला था।

केंद्रीय बैंक के प्रमुख नैसी अगबाल की शनिवार को बर्खास्तगी अप्रत्याशित थी। उन्हें चार महीने ही इस पद पर हुए थे। उनकी जगह बैंकिंग के प्रोफेसर सहाप काव्सिओग्लू को केंद्रीय बैक का प्रमुख बनाया है। काव्सिओग्लू एक सरकार समर्थक अखबार में नियमित लेख भी लिखा करते हैं और ब्याज दर नरम रखने के पक्ष में हैं।

एर्दोगन का भी मानना है कि मुद्रास्फीति कम करने के लिए ब्याज दर कम रखा जाना चाहिए।

अगबाल को मुद्रास्फीति में उछाल के बीच लीरा की विनिमय दर में रिकार्ड गिरावट को संभालने के लिए केंद्रीय बैंक को जिम्मेदारी दी गयी थी। उन्होंने अपने चार माह के कार्यकाल में नीतिगत ब्याज दर को कुल मिला कर 8.75 प्रतिशत बढ़ा दिया था ताकि केंद्रीय बैंक की विश्वसनीयता बहाल हो सके।

उन्होंने पिछले सप्ताह वृहस्पतिवार को ब्याज में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी जिससे नीतिगत दर 19 प्रतिशत पर पहुंच गयी। विश्लेषकों ने ताजा बढ़ोतरी को बाजार की प्रत्याशाओं से ज्यादा ऊंचा बताया था।

बैंक ने कहा था कि जब तक मुद्रास्फीति काबू में नहीं आती है, कर्ज महंगा रखने की नीति बनी रहेगी। मुद्रास्फीति इस समय 15.61 प्रतिशत है।

काव्सिओग्लू चार साल में चौथे गवर्नर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkey's Erdogan removes head of central bank, Lira falls face down

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे