त्रिवेणी इंजीनियरिंग का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10.20 प्रतिशत बढ़कर 92.30 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:16 IST2021-08-14T19:16:46+5:302021-08-14T19:16:46+5:30

Triveni Engineering's Q1 net profit up 10.20 percent at Rs 92.30 crore | त्रिवेणी इंजीनियरिंग का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10.20 प्रतिशत बढ़कर 92.30 करोड़ रुपये पर

त्रिवेणी इंजीनियरिंग का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10.20 प्रतिशत बढ़कर 92.30 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 14 अगस्त त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 10.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 92.30 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय घटकर 1,115.09 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,228.22 करोड़ रुपये थी। जून 2021 तिमाही में कंपनी का खर्च जून 2020 तिमाही के 1,103.70 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर 997.26 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में उसके कुल कारोबार में गिरावट मुख्य रूप से चीनी की थोक बिक्री में 26 प्रतिशत की कमी के कारण हुई। लेकिन डिस्टिलरी और बिजली पारेषण व्यवसायों ने कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद ज्यादा कारोबार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Triveni Engineering's Q1 net profit up 10.20 percent at Rs 92.30 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे