ट्रायम्फ ने 16.95 लाख रुपये में स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस की पेशकश की

By भाषा | Updated: January 29, 2021 00:07 IST2021-01-29T00:07:08+5:302021-01-29T00:07:08+5:30

Triumph offers Speed Triple 1200 RS for Rs 16.95 lakhs | ट्रायम्फ ने 16.95 लाख रुपये में स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस की पेशकश की

ट्रायम्फ ने 16.95 लाख रुपये में स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस की पेशकश की

नयी दिल्ली, 28 जनवरी ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने बृहस्पतिवार को भारत में नए स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस मॉडल की मोटरसाइकल पेशकश की जिसकी कीमत 16.95 लाख रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस भारत में ट्रायम्फ के लिए रोडस्टर लाइन-अप का विस्तार करता है और उसके पोर्टफोलियो को तीन मॉडल - स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्पीड ट्रिपल आरएस तक ले जाता है।

यह बाइक 1,160 सीसी के ट्रिपल इंजन से लैस है जो 10,750 आरपीएम पर 180पीएस (हार्स पावर) की शक्ति प्रदान करता है।

नया मॉडल भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगा, जिसमें पहली किश्त में केवल 30 मोटरसाइकलें ही रहेंगी, जिन्हें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से वितरित किया जाएगा और डिलीवरी मार्च के अंत तक शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Triumph offers Speed Triple 1200 RS for Rs 16.95 lakhs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे