टोरेंट ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति शुरू की
By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:23 IST2021-10-03T20:23:33+5:302021-10-03T20:23:33+5:30

टोरेंट ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति शुरू की
नयी दिल्ली तीन अक्टूबर टोरेंट गैस लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति शुरू कर दी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के पहले चरण का उद्घाटन किया।
कंपनी ने कहा, "कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति का उद्घाटन किया, जिसके पहले सेट में 100 घरेलू कनेक्शन और एक औद्योगिक कनेक्शन शामिल हैं।"
बयान के मुताबिक, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोरेंट गैस के सिटी गेट स्टेशन (सीजीएस) और आठ सीएनजी स्टेशनों का भी शुभारम्भ किया। इससे गोरखपुर भौगोलिक क्षेत्र में टोरेंट के परिचालन वाले सीएनजी स्टेशनों की कुल संख्या 18 हो गई है।"
टोरेंट गैस को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) बोर्ड ने गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में सीजीडी नेटवर्क संचालित करने तथा सीएनजी और पीएनजी मुहैया कराने के लिए अधिकृत किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।