Top Intraday Stocks for Today: मार्केट में इन 5 शेयरों के साथ व्यापार कर बनाए मुनाफा, ये भी देंगे 1 दिन में अच्छे रिटर्न

By आकाश चौरसिया | Published: February 21, 2024 12:28 PM2024-02-21T12:28:22+5:302024-02-21T12:55:03+5:30

आज शेयर मार्केट में कैंपस एक्टिव, जोमैटो, टाटा स्टील में निवेश करके एक दिन अच्छे रिटर्न बना सकते हैं। इसे मार्केट विश्लेषक ऐप के मुताबिक बता रहे हैं।

Top Intraday Stocks for Today Make a better start in the market by trading with these 5 stock these will also give good returns in 1 day | Top Intraday Stocks for Today: मार्केट में इन 5 शेयरों के साथ व्यापार कर बनाए मुनाफा, ये भी देंगे 1 दिन में अच्छे रिटर्न

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में आज इन 5 शेयरों में निवेश करके एक दिन बनाएं अच्छे रिटर्न जोमैटो में निवेश कर लें, लेकिन इसके लिए आपको कम भाव पर बिक्री के लिए मार्के करना होगावहीं, मार्केट में निवेश करने से पहले अपना आंकलन जरुर बना लें

Top Intraday Stocks for Today: शेयर मार्केट में एनएचपीसी का एक शेयर 93.60 रुपए के साथ पहले नंबर पर ट्रेंड के साथ बना हुआ है। इसके साथ रोजाना की तरह आज मार्केट में सर्च किए जा रहे शेयर जोमैटो का है, क्योंकि यह काफी समय से मार्केट में तेजी बनाए हुए हैं, इसलिए विश्लेषकों का मानना है कि आज के लिए यह स्टॉक बेहतर होगा। जोमैटो का एक शेयर 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 161.95 रुपए पर अप-डाउन की स्थिति में है। 

इनके अलावा कैंपस एक्टिव के एक शेयर की कीमत 261.20 रुपए मार्केट में बनी हुई है और शेयर ने 6.73 फीसदी की बढ़त हासिल कर रखी है। लेकिन अभी मार्केट के रुख के मुताबिक, शेयर पर नजर रखने के साथ अपने स्टॉपलॉस को सही से मार्क करें। दूसरी ओर वोडाफोन के शेयर भी 0.63 की गिरावट के साथ 15.85 पर प्रति शेयर के भाव पर मार्केट में चौथे पायदान पर हैं और इस पर आज का कारोबर करना बेहतर साबित हो सकता है।  

टाटा स्टील के भाव 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 145.55 रुपए के साथ मार्केट में ऊपर-नीचे के साथ अपनी पोजिशन पर व्यापार कर रहा है। यह सभी आकलन 'ग्रो' ऐप के जरिए बता रहे हैं, लेकिन निवेश करने से पहले इस बात का अंदेशा अपने स्तर पर लगा लें कि ये शेयर के भाव कितने सही साबित हो सकते हैं। 

बाजार में निवेशक एक दिन के व्यापार को इंट्राडे के नाम से जानते हैं, जो एक दिन का व्यापार करने का मौका देता है। इसके साथ ही मार्केट में भाव पर नजर रखनी होती है और कैंडलस्टीक को लेकर अपना रुख क्लेयर करना होगा। क्योंकि आज शेयरों में थोड़ा लाभ या हानि संभव होगी। इनके अलावा निफ्टी 50 के शेयर 22,229.75 के साथ 0.14 फीसद की बढ़त पर बने हुए हैं और सेंसेक्स भी 73, 181 के भाव पर चल रहा है। 

Web Title: Top Intraday Stocks for Today Make a better start in the market by trading with these 5 stock these will also give good returns in 1 day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे